Gopalganj News : अमिषा को क्या पता कि उसके पिता ही उजाड़ देंगे उसकी मांग का सिंदूर

Gopalganj News : पंचदेवरी. प्यार पर जब परिजनों का पहरा लगा, तो अमीषा यादव ने अपने प्रेमी राहुल गोंड के साथ घर से भागकर शादी कर ली थी.

By GURUDUTT NATH | June 17, 2025 9:02 PM
an image

पंचदेवरी. प्यार पर जब परिजनों का पहरा लगा, तो अमीषा यादव ने अपने प्रेमी राहुल गोंड के साथ घर से भागकर शादी कर ली थी. शादी के बाद दोनों दूर गुजरात के राजकोट जिले के सुदूर ग्रामीण इलाका सापढ़ थाना के रिपरिया में जाकर रहने लगे, जहां परिवार का कोई पहुंच न पाये.

गुजरात में नौकरी कर चला रहे थे घर

दो वक्त की रोटी मिले इसके लिए राहुल एजेड कंपनी में नौकरी करने लगा. अक्तूबर 2024 से 10 माह तक सब कुछ ठीक चल रहा था. 14 जून को प्रेमियों का पता कर अमीषा के पिता मुन्ना यादव, उसकी मौसी मीना देवी और मौसेरे भाई अंजय यादव के साथ रिपरिया पहुंच गये. पिता ने छलपूर्वक अपनी बेटी को झांसे में लिया. दोनों के इस प्यार को मंजूर कर लेने की बात कहकर प्रभावित कर लिया.

राहुल को अकेले पाकर गला दबाकर की हत्या

फिर इमोशनल ब्लैकमेल कर रात में ठहरने की बात कही. जब अमीषा अपने पिता व मौसी के बहकावे में आकर सब्जी लेने चली गयी तब अकेले राहुल इनके खातिरदारी में रुक गया. अकेला पाकर तीनों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और छत से टांग कर भाग निकले. जब अमीषा लौटकर आयी, तो उसकी दुनिया उजड़ चुकी थी. उसकी मांग का सिंदूर उसके पिता व अपनों ने उजाड़ दिया था.

गुजरात पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को भेजा गांव

गुजरात पुलिस को सूचना दी गयी. कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को गांव भेजा गया. अमीषा के बताये अनुसार राहुल के पिता विजयमल गोंड ने कटेया थाने में तहरीर दर्ज करायी है, जिसमें भोरे थाने के कल्याणपुर गांव के मुन्ना यादव (युवती के पिता), कटेया थाने के बनकटिया के पड़ोसी धर्मदेव यादव की पत्नी मीना देवी और उनके पुत्र अंजय यादव को नामजद किया गया है.

मौसी के घर आने-जाने के दौरान हो गया था प्यार

भोरे के कल्याणपुर गांव के रहने वाले मुन्ना यादव की बेटी अमीषा यादव की मौसी मीना देवी की शादी कटेया थाना के बनकटिया गांव में धर्मदेव यादव के साथ हुई है. अमीषा अक्सर अपनी मौसी के घर आती-जाती थी. इस बीच उसका दो वर्ष पूर्व मौसी के घर के सामने के घर में रहने वाले विजयमल गोंड के बेटे राहुल से प्रेम हो गया. दाेनों का प्यार परवान चढ़ गया.

तीसरी बार भाग कर कर ली शादी

दोनों आपस में बातचीत करने लगे. इसकी जानकारी जब मुन्ना यादव को हुई तो उन्होंने अमीषा को डांट-फटकार भी लगायी. इसके बाद दोनों घर छोड़कर भाग निकले. परिजनों ने काफी मशक्कत कर बनारस से दोनों को पकड़कर लाया. कुछ दिनों बाद फिर दोनों भाग गये, तो मुन्ना यादव ने भोरे थाने में अपहरण का मुकदमा कराया. पुलिस ने दोनों को बरामद कर लाया. थाने में परिजनों के दबाव में दोनों ने अलग-अलग रहने की बात कही. दोनों अपने-अपने घर चले आये. लेकिन दोनों का प्यार और गहरा गया. अंततः अक्तूबर 2024 में भागकर दोनों ने शादी कर ली और परिजनों की पहुंच से दूर गुजरात में जाकर छिप गये थे.

राहुल का शव पहुंचते ही ग्रामीणों ने शुरू कर दिया बवाल

गुजरात में राहुल की हत्या किये जाने की खबर मिलने के बाद उसके परिजन व ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गये. दुख के साथ-साथ सबके चेहरे पर गुस्सा भी स्पष्ट दिख रहा था. आरोप है कि 14 जून की रात में उसकी हत्या की गयी. सोमवार की रात जैसे ही राहुल की पत्नी अमीषा उसका शव लेकर बनकटा पहुंची, लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. अमीषा बनकटा के ही अपने मौसेरे भाई अंजय यादव का नाम लेकर उस पर हत्या का आरोप लगाने लगी तथा पूरी कहानी लोगों को बताने लगी. इस पर परिजन और ग्रामीण और आक्रोशित हो उठे तथा शव को अंजय यादव के दरवाजे पर रख कर हंगामा करने लगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version