Gopalganj News: सोशल मीडिया पोस्ट पर फूटा गुस्सा, हथियारों के साथ सैकड़ों लोगों ने किया हमला

Gopalganj News: भारत-पाकिस्तान के सरहद पर चल रहे तनातनी के बीच श्रीपुर थाना क्षेत्र के सवनहीं पत्ती गांव के एक युवक ने आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल दिया. उसके बाद गोपालपुर गांव में रहने वाले दूसरे पक्ष के सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उसके घर पर हमला कर दिया.

By Radheshyam Kushwaha | May 10, 2025 4:28 PM
feature

संजय कुमार अभय/ Gopalganj News: गोपालगंज में एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट किया है. इसके बाद सैकड़ों लोगों ने राइफल, बंदूक, हरवे-हथियार लेकर युवक के घरों में तोड़फोड़ करने के साथ ही घरों को भी जलाने की कोशिश की. रोड़ेबाजी की गई, जो मिला उसे बेरहमी से पीटा गया. इस दौरान पीड़ित परिजनों से दो लाख रुपये भी लूट लिए गए. घटना को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया. घटना की सूचना मिलने के साथ ही थानाध्यक्ष नेहा कुमारी पुलिस बल के साथ पहुंच गईं.

गांव में पुलिस बल तैनात

पुलिस ने स्थिति को भांप कर अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिया. एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता भी पहुंच गए. उग्र लोगों के सामने पुलिस भी थोड़ी देर के लिए लाचार हो गयी थी. पुलिस ने तत्काल प्रभाव से सोशल मीडिया में पोस्ट करने वाले अभय मिश्रा के पुत्र अंकित मिश्रा को अरेस्ट कर लिया गया. युवक को अरेस्ट करने के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस पल-पल की स्थिति पर नजर रख रही है. मौके पर पुलिस अधिकारी चंद्रशेखर ओझा के नेतृत्व में पुलिस निगरानी कर रही है. पुलिस स्थिति को काबू में होने का दावा कर रही है.

बुजुर्ग से लेकर महिलाओं को भी बेरहमी से पीटा

पीड़ित परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात 10 बजे 90 वर्ष के बुजुर्ग गौरी मिश्र से लेकर घर की महिलाओं को भी उन लोगों ने नहीं छोड़ा. बेरहमी से पीटा गया. जिस युवक के द्वारा पोस्ट किया गया था, उसकी हत्या करने की नीयत से बेरहमी से पीटा गया. परिवार के लोगों को घर में जलाकर मार डालने की कोशिश भी की गई.

युवक की नासमझी से खतरे में पड़ा परिवार

सवनहीं पत्ती गांव में सोशल साइट पर एक पोस्ट के बाद तनाव का माहौल व्याप्त है. पुलिस गांव में गश्त कर रही है. अंकित मिश्रा को भी नहीं पता था कि जिस पोस्ट को वह सोशल मीडिया में डाल रहा है, उसका परिणाम इतना भयानक होगा. उसकी छोटी सी गलती ने पूरे परिवार को खतरे में डाल दिया. परिजन कहते रहे कि उनका बेटा गलती किया है तो परिवार पर हमला क्यों कर रहे. उनका कोई सुनने को तैयार नहीं था. अब इस घटना ने गांव ही नहीं, पूरे इलाके में तनाव पैदा कर दिया है. लोगों में दहशत व आक्रोश दिख रहा.

सोशल मीडिया पर खुफिया एजेंसियां भी रख रही नजर

भारत- पाक तनातनी के बीच सोशल मीडिया पर एक-एक पोस्ट की निगरानी शुरू कर दी है. खुफिया एजेंसियों के अलावे केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी हो रही. अबतक चार सौ आइडी को संदिग्ध पाते हुए उसकी कुंडली को खंगाला जा रहा. पुलिस के अधिकारी भी हाइअलर्ट मोड में है. ऐसे में देश के भीतर माहौल को बिगाड़ने की साजिश रचाने वाले चाहे जो भी हो उनपर कड़ृी कार्रवाई तय है.

पांच नामजद व 40 उपद्रवियों पर केस दर्ज: पुलिस

श्रीपुर थाना के प्रभारी नेहा कुमारी ने बताया कि घर में तोड़फोड़ करने की घटना के बाद पुलिस ने पांच नामजद व 40 नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही. समाज में तनाव पैदा करने कोई भी हो बख्शा नहीं जा सकता. पुलिस अलर्ट मोड में है.

पाकिस्तान जिंदाबाद करने पर युवक पर केस दर्ज

मांझा के थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव के युवक के द्वारा सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद करने पर युवक पर पुलिस ने कांड दर्ज कर लिया. प्रिंस अंसारी को पुलिस ने गिरफ्त में लेकर मामले की जांच शुरू कर दिया है.

Also Read: Bihar Crime: संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से सोने के बिस्किट और गहनों की तस्करी, बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version