Gopalganj News : थावे की धरा पर कलाकारों ने अपनी कला को अर्पण कर रचा इतिहास
Gopalganj News : थावे का होमगार्ड मैदान. मंगलवार को मां भगवती को समर्पित थावे महोत्सव समारोह के आखिरी दिवस पर कलाकारों की कला की साधना शिखर पर पहुंच गया.
By GURUDUTT NATH | April 8, 2025 10:15 PM
गोपालगंज. थावे का होमगार्ड मैदान. मंगलवार को मां भगवती को समर्पित थावे महोत्सव समारोह के आखिरी दिवस पर कलाकारों की कला की साधना शिखर पर पहुंच गया. थावे की धरा पर शास्त्रीय संगीत, लोक परंपरा, विरासत, संकृति, सभ्यता का अद्भुत संगम बना रहा. दर्शकों ने इसका खूब आनंद उठाया. पूरा कार्यक्रम भक्ति भाव में लीन रहा. नामचीन कलाकारों को सुनने के लिए दर्शक देर रात तक परिसर में टिके रहे. महोत्सव के दूसरे दिन राष्ट्रीय कलाकार सुदीपा घोष की टीम ने भरत नृत्य के जरिये शास्त्रीय प्रस्तुति से लोगों को आनंदित किया.
थावे महोत्सव में भव्यता से लोग हुए अभिभूत
हनुमान चालीसा व भरत नाट्यम की अद्भुत प्रस्तुति ने अभिभूत कर दिया. राज्यस्तरीय सामयिक परिवेश संस्था पटना के कलाकारों द्वारा नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति व प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर की प्रस्तुति का जो आनंद था, वह सारे आकर्षणों से परे रहा. थावे महोत्सव में भव्यता से लोग अभिभूत नजर आये. कलाकारों ने पल- पल इतिहास रचने का काम किया. दो दिनों तक चले महोत्सव में साहित्य की भी फुहार पड़ी. कार्यक्रम में कलाकारों को सम्मानित करने के साथ डीएम ने समापन किया. अगले वर्ष इसी तिथि यानी चैत्र दशमी व एकादशी के मौके पर महोत्सव का आयोजन कराने का भरोसा भी डीएम ने दिया. अगले वर्ष पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन की ओर से और भव्य कार्यक्रम कराने का भरोसा लोगों को दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .