Gopalganj News : हमलावरों ने खेतों में दौड़ा कर युवक को मारा चाकू, पीएमसीएच में चल रहा इलाज

Gopalganj News : बरौली. थाना क्षेत्र के भड़कुइयां तिवारी टोला में गुरुवार की देर शाम दो बाइकों पर सवार चार हमलावर पहुंचे तथा एक युवक को दौड़ा कर चाकू के आठ वार कर दिये.

By GURUDUTT NATH | April 18, 2025 10:05 PM
feature

बरौली. थाना क्षेत्र के भड़कुइयां तिवारी टोला में गुरुवार की देर शाम दो बाइकों पर सवार चार हमलावर पहुंचे तथा एक युवक को दौड़ा कर चाकू के आठ वार कर दिये. जख्मी युवक भड़कुइयां के विजय तिवारी का 20 वर्षीय बेटा आकाश कुमार है, जो हमलावरों के डर से भागता रहा, हमलावर उसे दौड़ाते रहे, अंतत: खेतों में वह पकड़ा गया और हमलावरों ने चाकू के ताबड़तोड़ वार से उसे धराशायी कर दिया.

ग्रामीणों के पहुंचने पर हमलावर हुए फरार

पूरे घटनाक्रम में ग्रामीण कुछ समझ नहीं पाये और जब तक कुछ समझते, तब तक हमलावर अपना काम करके भाग चुके थे. हमलावर दो बाइक पर दो-दो की संख्या में सवार थे और चाकू लहरा रहे थे. उनको चाकू लहराते देखकर ग्रामीणों को किसी अनहोनी की आशंका हो रही थी और अधिकतर ग्रामीण अपने-अपने घरों में दुबक गये. गांव में एक तिलक समारोह में जमा लोगों ने इस घटना को देखा और दौड़े, तो हमलावर छोड़ कर भागे. ग्रामीणों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली पहुंचाया, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल से भी घायल को पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया. वहां वह जीवन और मौत से जूझ रहा है. घायल को माथे पर, दोनों कंधो पर तथा पीठ आदि में मिलाकर आठ वार किये गये हैं. घटना का कारण पूर्व में सोशल साइट पर कमेंट तथा गाली-गलौज बताया गया है.

चाकूबाजी से पहले भी गांधी चौक पर हुई थी मारपीट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version