गोपालगंज. शहर के जादोपुर चौक के एनएच-27 पर गुरुवार की सुबह 7:30 बजे बड़ा हादसा हो गया. सर्विस रोड पर हाइवे की ओर से लगायी गयी लोहे की रेलिंग में करेंट दौड़ गया. इससे टेंपो चालक की लोगों की आंखों के सामने मौत हो गयी. मृतक नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नं एक का रहने वाला निवासी 40 वर्षीय सोनू महतो था.
सर्विस रोड पर आगजनी कर किया हंगामा
उसकी मौत को देख लोगों का गुस्सा फूट गया. लोग शव को सर्विस रोड पर रख कर आगजनी कर हंगामा पर उतर आये. हाइवे के सर्विस रोड का परिचालन चार घंटे तक बाधित रहा. सैकड़ों की संख्या में लोग हाइवे व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. मौके पर परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह सोनू सड़क पार कर रहा था. तभी वहां रेलिंग से सट गया और वह वहीं गिर पड़ा. आनन-फानन में परिजन उसे सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हादसे के बाद मचा हड़कंप
इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आक्रोशित परिजनों ने पांच घंटे तक शव के साथ सड़क जाम व आग जलाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. उग्र लोग एनएच निर्माण से जुड़ी एजेंसी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तथा उचित मुआवजे की मांग की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है. सीओ डॉ रजत वर्णवाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के असल कारण की पुष्टि की जायेगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच पूरी होने के बाद मृतक के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा, तब जाकर लोग शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया. उधर, लोगों ने इस घटना को प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम बताया और भविष्य में ऐसे हादसे न हों, इसके लिए पुख्ता इंतजाम की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है