गोपालगंज. जिले में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर जिलेभर में प्रभातफेरी, जुलूस निकालने के अलावा विचारगोष्ठी समेत कई कार्यक्रम आयोजित किये गये.
बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन
डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने आंबेडकर चौक अवस्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन कर याद किया. इस क्रम में नगर परिषद अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक, वरीय उपसमाहर्ता अजय कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार सुमन, जिला सहकारिता पदाधिकारी गेंधारी पासवान, डीइओ योगेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार, निदेशक डीआरडीए राकेश चौबे, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गोपालगंज राहुल धर दुबे, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा दिलीप कुमार के साथ-साथ सैकड़ों गणमान्य एवं आमलोगों ने माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. उधर, जगह-जगह आयोजित कार्यक्रमों में वक्ताओं ने अपने विचार दिये. वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब ने दलितों, शोषितों और वंचितों को न केवल आत्म-सम्मान का अधिकार दिलाया, बल्कि उन्हें आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक बदलाव की दिशा दिखायी. आज उनके संघर्षों और विचारों के परिणामस्वरूप समाज में व्यापक परिवर्तन आया है. शिक्षा, जागरूकता और अधिकारों के प्रति चेतना बढ़ी है. वे सिर्फ दलितों के नहीं, हर शोषित-वंचित वर्ग की आवाज थे.
संविधान निर्माण में बाबा साहेब का रहा विशेष योगदान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर