गोपालगंज. जिलेभर में शनिवार को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार परंपरागत उल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया जायेगा. त्योहार को लेकर जिले के सभी मस्जिदों और ईदगाहों में विशेष तैयारियां की गयी हैं.
शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील
नमाज अदा करने का सिलसिला सुबह 6:30 बजे से शुरू होगा. जिला मुख्यालय स्थित दरगाह शरीफ में सबसे पहले नमाज अदा की जायेगी, इसके बाद इस्लामिया मोहल्ला स्थित जमा मस्जिद, फ्रेंड्स कॉलोनी की आला हजरत मस्जिद और पेट्रोल पंप स्थित मरकजी मस्जिद में सुबह 7:00 बजे नमाज अदा होगी. जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने जिलावासियों से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की है.
सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम
उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं ताकि सभी लोग बेफिक्र होकर त्योहार की खुशियां मना सकें. संवेदनशीलता को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिलेभर के 303 संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में शुक्रवार शाम से ही मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की तैनाती कर दी है. इन इलाकों में पुलिस की कड़ी निगरानी और गश्त जारी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
जिला मुख्यालय में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र में पुलिस-प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसडीपीओ प्रांजल, इंस्पेक्टर पीके प्रभाकर और सदर सीओ रजत कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मार्च मौनिया चौक से शुरू होकर दरगाह रोड स्थित ईदगाह मस्जिद, स्टेशन रोड, कौशल्या चौक, जंगलिया गांव होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक पर समाप्त हुआ. इस दौरान क्यूआरटी बाइक टीम, नगर थाने के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद रहे. फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार है. एसडीपीओ प्रांजल ने कहा कि सभी नागरिक मिल-जुलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाएं. उन्होंने अफवाहों से बचने और सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने की अपील की.
सभी थाने रहेंगे अलर्ट मोड में
फ्लैग मार्च का उद्देश्य न केवल सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करना था, बल्कि आम जनता में विश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत करना भी था. स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और भरोसा जताया कि त्योहार शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा. बकरीद के अवसर पर प्रशासन की ओर से नगर सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था और कुर्बानी स्थलों की निगरानी के लिए भी निर्देश जारी किये गये हैं. साथ ही सभी थानों को अलर्ट मोड में रखा गया है. जिला प्रशासन और पुलिस की इस साझा पहल से साफ है कि गोपालगंज में बकरीद का पर्व सुरक्षा, शांति और भाईचारे के साथ मनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर