Gopalganj News : शराब के साथ धराया बाइक चोर गैंग का सदस्य, यूपी से लेकर चंपारण तक की चोरी की बाइकें बरामद

Gopalganj News : वाहन जांच के दौरान कुचायकोट पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को चोरी की बाइक व शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

By GURUDUTT NATH | April 10, 2025 8:06 PM
feature

कुचायकोट. वाहन जांच के दौरान कुचायकोट पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को चोरी की बाइक व शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, उसकी निशानदेही पर यूपी से लेकर चंपारण तक से चोरी की गयीं सात अन्य बाइकों को बरामद कर लिया है.

वाहन जांच के दौरान मिली सफलता

बताया जाता है कि कुचायकाेट पुलिस ने आपराधिक घटनाओं व शराब तस्करी पर रोक को लेकर थाना क्षेत्र के माधोमठ गांव के समीप वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान उसने एक बाइक को रोक कर तलाशी ली, तो 114 बोतल देसी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने तुरंत ही बाइक सवार युवक को गिरफ्तार करते हुए शराब व बाइक जब्त कर ली. पुलिस गिरफ्त में आया युवक विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन रायमल गांव का वीरेश यादव बताया गया.

पूछताछ में चोरी की एक-एक बाइक का चलने लगा पता

गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने जब वीरेश यादव से पूछताछ शुरू की, तो एक-एक कर चोरी की बाइकों के बारे में पता चलने लगा. सबसे पहले पुलिस ने उसके साथ पकड़ी गयी बाइक के बारे में पूछा, तो वह न कोई कागजात प्रस्तुत कर सका और न कोई सही जवाब दे सका. इसके बाद कड़ाई से पूछताछ में उसने स्वीकारा कि यह बाइक चोरी की है. इसके बाद उसने चोरी की बाइकों से शराब तस्करी की बात बताते हुए अन्य चोरी की बाइकों के बारे में भी पुलिस को बताया.

नदी के पाट के अंदर छिपाकर रखी गयी थीं चोरी की बाइकें

पकड़े गये युवक की निशानदेही पर कुचायकोट पुलिस को चोरी की अन्य बाइकों के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद कुचायकोट पुलिस ने विश्वंभरपुर पुलिस के सहयोग से चोरी की सात बाइकों को बरामद कर लिया, जो गंडक नदी के किनारे छिपाकर रखी गयी थीं. ये बाइकें अन्य जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गयी थीं. पुलिस ने बताया कि युवक के पास से एक व गंडक के किनारे सात बाइकों समेत चोरी की आठ बाइकें बरामद की गयी हैं. इनमें यूपी से दो, मोतिहारी से एक, बेतिया से एक और गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र से चोरी गयीं चार बाइकें शामिल हैं. युवक से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

चोरी की बाइक व शराब के साथ एक युवक को पकड़ा गया है. उसकी निशानदेही पर विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गयीं सात अन्य बाइकों को भी बरामद किया गया है. युवक से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version