Gopalganj News : ज्योति के परिजनों से मिलीं भाजपा विधायक, एसपी से बात कर दिया इंसाफ का भरोसा
Gopalganj News : वीआइपी के जिला कोषाध्यक्ष व शहर के प्रमुख मिठाई कारोबारी सुरेंद्र प्रसाद की बेटी ज्योति की हत्या के बाद आहत परिवार से मिलने भाजपा की सदर विधायक कुसुम देवी गुरुवार को पहुंचीं.
By GURUDUTT NATH | July 10, 2025 10:39 PM
गोपालगंज. वीआइपी के जिला कोषाध्यक्ष व शहर के प्रमुख मिठाई कारोबारी सुरेंद्र प्रसाद की बेटी ज्योति की हत्या के बाद आहत परिवार से मिलने भाजपा की सदर विधायक कुसुम देवी गुरुवार को पहुंचीं. उनके द्वारा परिजनों ने घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित से बात की गयी.
परिजनों काे दिलाया भरोसा
एसपी से बात के बाद विधायक ने परिजनों को इंसाफ का भरोसा दिलाया. परिजनों ने महम्मदपुर पुलिस पर गंभीर सवाल उठाये. परिजनों ने कहा कि मुखिया शंभू सहनी के परिवार को पकड़ कर नगर थाने में सौंपा गया था. महम्मदपुर पुलिस उल्टे हमारे लोगों को ही हिरासत में लेकर उनको छोड़ दिया. पुलिस ने उनको हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ के बदले उनके बचाव की होती, तो सच सामने आ गया होता. उनके परिवार को भागने का भरपूर मौका महम्मदपुर पुलिस ने दिया. इसपर विधायक ने निष्पक्षता से जांच कराने की बात कही है.
ज्योति की हत्या के बाद मुखिया के परिवार ने सबको किया गुमराह
ज्योति की हत्या के बाद परसौनी के मुखिया शंभु सहनी ने सबको गुमराह करने का काम किया. पुलिस से लेकर अपने लोगों से भी बहू ज्योति के घर छोड़कर भाग जाने की बात कही. उसके झांसे में आकर राजनीतिक लाभ भी उठा लिया. अब भूमिगत होने के बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .