Gopalganj News : श्रीपुर में निकाह से पहले फंदे से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, हत्या की आशंका

Gopalganj News : श्रीपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बतरहां तकिया गांव में प्रेमी युगल का शव अलग-अलग स्थानों पर फंदे से लटकता हुआ मिला. दोनों की सगाई हो चुकी थी, जबकि निकाह के लिए 10 जुलाई को तारीख तय होने वाली थी.

By GURUDUTT NATH | July 10, 2025 10:33 PM
an image

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बतरहां तकिया गांव में प्रेमी युगल का शव अलग-अलग स्थानों पर फंदे से लटकता हुआ मिला. दोनों की सगाई हो चुकी थी, जबकि निकाह के लिए 10 जुलाई को तारीख तय होने वाली थी. इसके एक दिन पहले बुधवार की रात युवती और गुरुवार की सुबह युवक का शव मिला. दोनों की पहचान इसी गांव के बैतुल्लाह हुसैन उर्फ मिंटू हुसैन और बेबी खातून के रूप में हुई है. दोनों के घरों के बीच महज सौ मीटर की दूरी है.

लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग

ग्रामीणों ने बताया कि मिंटू हुसैन और बेबी खातून लंबे समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे. दोनों के परिजनों ने सामाजिक रजामंदी के साथ कुछ माह पहले उनकी सगाई भी कर दी थी. परिजनों ने 10 जुलाई को उनके निकाह की तारीख तय करने के लिए बैठक बुलायी थी. इसी बीच बुधवार की देर शाम बेबी खातून का शव उसके घर के बेसमेंट में दुपट्टे से लटकता हुआ मिला. उसके बाद परिजन उसके शव को लेकर लड़के वाले के दरवाजे पर पहुंच गये. जानकारी मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गयी और शव को जब्त कर लिया.

लड़के की मां ने लगाया हत्या करने का आरोप

वहीं, गुरुवार की सुबह युवक का शव भी उसके घर से कुछ दूरी पर बांस के सहारे फंदे से लटकता हुआ मिला. मिंटू हुसैन की मां नसीमा खातून ने आरोप लगाया कि लड़की की मौत के बाद उसके परिजन उसके बेटे की तलाश कर रहे थे. वह छिप गया था. उसे ढूंढ़कर मारने के बाद सुसाइड बताने के लिए शव को लटका दिया गया है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंच कर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने पूरे मामले की जांच की. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हत्या की भी आशंका से इन्कार नहीं कर रही है. दोनों पहलुओं की जांच की जा रही है. एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version