Gopalganj News : सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लाया सर्वाधिक ब्याज वाली 444 दिनों की जमा योजना
Gopalganj News : सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने दी गोपालगंज सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से सभी बैंकों से अधिक ब्याज दर वाली 444 दिनों की जमा स्कीम की शुरुआत की.
By GURUDUTT NATH | May 26, 2025 10:28 PM
गोपालगंज. सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने दी गोपालगंज सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से सभी बैंकों से अधिक ब्याज दर वाली 444 दिनों की जमा स्कीम की शुरुआत की. जिलावासियों से को-ऑपरेटिव बैंक से जुड़कर अधिक से अधिक आर्थिक लाभ प्राप्त करने की अपील की. किसानों एवं आम जनता के प्रति दूरदर्शी सोच एवं तत्परता को ध्यान में रखते हुए बैंक द्वारा यह 444 दिनों की जमा स्कीम लायी गयी है.
को-ऑपरेटिव बैंक का जिले के विकास में अहम योगदान
इस स्कीम के तहत जमाकर्ताओं द्वारा 444 दिनों की जमा पर महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं सहकारी समितियों को सभी बैंकों से अधिक 7.85 प्रतिशत की ब्याज दर दी जायेगी. मंत्री ने कहा कि गोपालगंज को-ऑपरेटिव बैंक अपने स्थापना काल से ही जिले के विकास में अहम योगदान दे रहा है. को-ऑपरेटिव बैंक से जुड़ने पर किसानों, महिलाओं तथा जिले की सभी जनता को उनके जमा पर सर्वाधिक ब्याज तो मिलेगा ही, साथ-साथ बैंक द्वारा उनकी आवश्यकताओं का आकलन कर जरूरत के हिसाब से ऋण भी दिया जायेगा, जिससे किसानों को खेती के लिए, व्यवसायियों को व्यवसाय के लिए, महिलाओं को स्वरोजगार के लिए राशि की कमी नहीं होगी. बैंक के अध्यक्ष महेश राय द्वारा बताया गया कि मंत्री के बैंक आगमन से किसानों एवं आम जनता की आर्थिक प्रगति को ध्यान में रखकर इस स्कीम को लागू किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .