Gopalganj News : शनिवार को पूरे दिन आसमान में छाये रहे बादल, आज और कल बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Gopalganj News : शनिवार को मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला नजर आया. सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही और ठंडी हवा चलने से गर्मी से कुछ राहत मिली.

By GURUDUTT NATH | May 17, 2025 9:32 PM
an image

गोपालगंज. शनिवार को मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला नजर आया. सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही और ठंडी हवा चलने से गर्मी से कुछ राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में जिले के तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. अधिकतम तापमान घटकर 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

कुछ इलाकों में हो सकती है भारी वर्षा

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार और सोमवार (18 व 19 मई) को जिले में आंधी, मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह से ही तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक होने की संभावना है. कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा भी हो सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बदलते मौसम का असर सामान्य जनजीवन, यातायात और खेती-किसानी पर भी पड़ सकता है. खासकर वज्रपात की आशंका को गंभीर मानते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गयी है. खेतों में काम करने वाले किसानों, बच्चों और खुले स्थानों पर कार्य कर रहे लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है. लोगों को निर्देश दिया गया है कि आंधी-तूफान के दौरान पेड़ के नीचे खड़ा न हों और खुले में मोबाइल फोन का प्रयोग न करें. साथ ही मौसम खराब होने पर घर से बाहर निकलने से परहेज करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version