Gopalganj News : सीएम ने किया समग्र शहरी विकास योजनाओं का शिलान्यास, गोपालगंज में ₹18.60 करोड़ की 16 योजनाएं की गयीं स्वीकृत

Gopalganj News : गोपालगंज. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत सीएम नीतीश कुमार ने पटना के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया.

By GURUDUTT NATH | May 20, 2025 9:45 PM
an image

गोपालगंज. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत सीएम नीतीश कुमार ने पटना के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. इस अवसर पर बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) द्वारा कार्यान्वित योजनाओं के अंतर्गत गोपालगंज जिले में ₹18.6015 करोड़ की लागत से कुल 16 योजनाओं का शिलान्यास संपन्न हुआ.

योजनाओं का उद्देश्य है शहरी क्षेत्रों के आधारभूत ढांचे को सशक्त बनाना

जिला समाहरणालय सभाकक्ष में भी शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से योजनाओं के शिलापट्ट का अनावरण भी किया. डीएम ने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों के आधारभूत ढांचे को सशक्त बनाना, नागरिक सुविधाओं को सुलभ कराना तथा शहरों के समग्र और संतुलित विकास को सुनिश्चित करना है.

सभी नगर निकायों के प्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version