गोपालगंज. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौक के पास रविवार की रात में अपराधियों ने एक मजदूर को गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मजदूर की पहचान सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के मोनारपुर गांव के निवासी उमेश महतो के पुत्र राकेश महतो के रूप में हुई है.
मची अफरातफरी
घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गयी. जबकि स्थानीय लोगों की मदद से घायल मजदूर को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां हालत नाजुक होने के कारण इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.
जमीन का चल रहा है विवाद
ग्रामीणों ने बताया कि गोलीकांड की वजह जमीन का विवाद है. इसके चलते दो पक्षों में पहले से ही तनातनी चल रही थी. इसी विवाद में देर रात अपराधियों ने घात लगाकर मजदूर को निशाना बनाया और गोली मारकर फरार हो गये. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद पीड़ित के परिजनों में दहशत का माहौल है.
मजदूर को गोली मारने से लोगों में आक्रोश
डाक बंगला के पास रात में मजदूर को गोली मारने की घटना से लोगों में आक्रोश है. जिसके बीच विवाद था, उसके बदले निरीह मजदूर को क्यों गोली मारी गयी. लोग पुलिस पर भी सवाल उठा रहे कि पुलिस ने तत्काल एक्शन ली होती, तो शायद यह नौबत नहीं आती.
भू- माफिया के एंगल पर जांच कर रही पुलिस
बैकुंठपुर के डाकबंगला के पास अपराधियों के द्वारा फायरिंग की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. पुलिस भू- माफियाओं की एंगल से जांच कर रही है. जिन लोगों के बीच जमीन का विवाद था उसमें से कुछ लोगों की पहचान कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर