गोपालगंज. बिहार के प्रमुख धार्मिक स्थलों में एक थावे में गुप्त नवरात्र के तीसरे दिन भी भारी संख्या में साधकों व श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है. नवरात्र में मां सिंहासनी के दर्शन कर नारियल, चुनरी चढ़ाकर मंगलकामना की.
मां त्रिपुर सुंदरी को समर्पित रहा तीसरा दिन
रविवार की सुबह मंगला आरती के बाद मंदिर का पट खुला, तो उसके बाद देर रात तक मां की अनवरत पूजा व दर्शन का सिलसिला चलता रहा. मंदिर के मुख्य पुजारी पं संजय पांडेय ने बताया कि गुप्त काे तीसरा दिन मां त्रिपुर सुंदरी को समर्पित रहा. नवरात्र तंत्र-मंत्र की साधना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. देवी त्रिपुर सुंदरी 10 महाविद्याओं में से एक हैं और इनकी आराधना से साधक को दिव्य शक्ति की प्राप्ति के लिए मां सिंहासनी के दरबार में भक्तों ने शीश नवाया.
मां सिंहासनी के दर्शन का लिया लाभ
मां त्रिपुरसुंदरी को श्री विद्या उपासना की प्रमुख देवी माना जाता है. वे सौंदर्य, ऐश्वर्य और आध्यात्मिक ज्ञान की देवी हैं. मां सिंहासनी कामाख्या से चलकर भक्त के बुलाने पर पहुंची थी. इसलिए उनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं आये और मां सिंहासनी माता के दर्शन का लाभ लिया. सच्चे मन से मां की पूजा करने से हर प्रकार की समस्याओं का समाधान मिलता है.
तंत्र साधकों के लिए खास है नवरात्र
आज करें मां भुवनेश्वरी की आराधना
ऐसे करें मां भुवनेश्वरी की पूजा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर