Gopalganj News : गुप्त नवरात्र में साधकों ने मां त्रिपुर भैरवी का किया अनुष्ठान, भक्तों ने किये दर्शन
Gopalganj News : आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्र का बहुत महत्व होता है. तंत्र साधना करने वालों के लिए यह अवधि खास होती है. गुप्त नवरात्र का छठा दिन मां त्रिपुर भैरवी को समर्पित रहा.
By GURUDUTT NATH | July 1, 2025 10:30 PM
थावे. आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्र का बहुत महत्व होता है. तंत्र साधना करने वालों के लिए यह अवधि खास होती है. गुप्त नवरात्र का छठा दिन मां त्रिपुर भैरवी को समर्पित रहा. बिहार के प्रमुख धार्मिक स्थलों में एक थावे में मां सिंहासनी के दरबार में उनकी मनोहारी छवि के दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा.
श्रद्धालुओं ने रखी मन्नत
यूपी, बिहार, नेपाल के दूर- दूर क्षेत्रों से पहुंचे भक्तों ने मां को नारियल, सुपारी की बलि देकर अपनी मन्नत को रखा. मंदिर के मुख्य पुजारी पं संजय पांडेय ने बताया कि मंगलवार को 10 महाविद्या का छठा स्वरूप मां त्रिपुर भैरवी का है. माता का यह स्वरूप अहंकार का नाश करता है. मां त्रिपुर भैरवी की साधना एकांत में साधकों ने की. मां त्रिपुर भैरवी की पूजा करने वालों को विभिन्न रोगों से मुक्ति मिलती है. यहां बता दें कि भक्त की पुकार पर मां कामाख्या से सिंह पर सवार होकर थावे पहुंची थी. मां कामख्या से आयी इसलिए तंत्र साधकों के लिए यह मंदिर स्वयं में सिद्ध है.
मां त्रिपुर सुंदरी के महत्व काे जानें
आज करें मां धूमावती की पूजा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .