Gopalganj News : बरौली पहुंचे डीएम, सभी विभागों का किया औचक निरीक्षण, दिये कई निर्देश
Gopalganj News : गुरुवार को डीएम ने प्रखंड सहित अन्य उस परिसर में स्थित सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. वहीं जहां कमियां दिखी, वहां निर्देश भी दिये.
By GURUDUTT NATH | May 29, 2025 9:08 PM
बरौली. गुरुवार को डीएम ने प्रखंड सहित अन्य उस परिसर में स्थित सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. वहीं जहां कमियां दिखी, वहां निर्देश भी दिये. डीएम प्रशांत कुमार सीएच अचानक से प्रखंड परिसर में पहुंचे तथा सबसे पहले प्रखंड कार्यालय का रुख किया. वहां करीब दस मिनट तक सभी पंजियों के निरीक्षण के बाद डीएम अंचल कार्यालय पहुंचे, वहां भी पंजियों का निरीक्षण किया तथा स्टाफ से भी बात की. स्टाफ से समस्याओं के बारे में पूछा और उनको दूर करने का सुझाव भी मांगा.
नप कार्यालय की व्यवस्था को देखा
डीएम का काफिला इसके बाद शिक्षा विभाग में पहुंचा जहां उपस्थित कर्मी बीइओ अनिल कुमार सिंह के साथ सतर्क थे. डीएम ने यहां भी पंजियों को देखा तथा कई तरह के निर्देश भी दिये. शिक्षा विभाग से डीएम सीधे नप कार्यालय में पहुंचे तथा वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा निर्देश भी दिये. डीएम आइसीडीएस कार्यालय में भी पहुंचे तथा वहां भी कार्यकलापों की जांच की. सबसे अंत में डीएम का काफिला वन विभाग में पहुंचा जहां वन विभाग के कार्यालय का जायजा लिया तथा फॉरेस्टर से बात करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जाना. डीएम ने सभी विभागों में अनुपस्थित कर्मचारियों पर नाराज दिखे. उन्होंने शो-कॉज करने की बात कही. निरीक्षण के दौरान बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ प्रशांत कुमार, इओ ज्योति कुमार श्रीवास्तव सहित सभी अधिकारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .