गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच द्वारा सीएम की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना की जनकल्याणकारी योजना स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, केवाइपी एवं स्वयं सहायता भत्ता योजना की प्रगति की गहन जांच की गयी.
डीएम ने सहायक प्रबंधक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से मांगा ब्योरा
केंद्र पर अपने पुत्र अमर तिवारी से संबंधित आवेदन पर जानकारी लेने पहुंचे भोरे प्रखंड के दुबौलिया हुसेपुर निवासी उनके पिता हरेंद्र तिवारी से समस्या संबंधी पूरी जानकारी लेने के बाद डीएम ने सहायक प्रबंधक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड रंजीत कुमार से संबंधित ब्योरा निकलवाकर कड़ी फटकार लगाते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिया. इसी क्रम में एचबीटी यूनिवर्सिटी कानपुर में ट्रिपल इ के छात्र सत्यम गुप्ता के पिता विजय कुमार गुप्ता ने डीएम को बताया गया कि उनके पुत्र का आवेदन 20 दिसंबर 2024 से दिया हुआ है. परंतु अभी तक लंबित है, जिस पर डीएम द्वारा उनके आवेदन संबंधी पूरी जानकारी ली, जो टीपीबीए स्तर पर लंबित पाया गया. साथ ही 412 मामले पेमेंट स्तर पर पटना से लंबित पाये गये, जिस पर
लंबित मामलों को सात निश्चय योजना के व्हाट्सएप ग्रुप में निरंतर साझा करें
डीएम ने शिक्षा विभाग के उपनिदेशक नसीम से तत्काल बात कर उनके शीघ्र निस्तारण के लिए अनुरोध किया. डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि टीपीबीए एवं अन्य स्तरों पर लंबित मामलों को सात निश्चय योजना के व्हाट्सएप ग्रुप में निरंतर साझा करेंगे. सहायक प्रबंधक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लॉग-इन आइडी पर 19 दिनों से 87 अन्य आवेदन लंबित होने पर कड़ी नाराजगी जतायी. उनसे प्रत्येक स्तर पर लंबित मामलों की विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. यह भी निर्देश दिया गया कि पूर्व के छह माह में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से संबंधित आवेदन इनके लॉग-इन में कब आया और इन्होंने कब डीपीओ के लॉग-इन में भेजा, इसका पूरा ब्योरा उपलब्ध करायेंगे. डीएम द्वारा कड़ी चेतावनी के साथ उन्हें अपनी कार्यशैली में सुधार करने के निर्देश दिये. जबकि स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए आयी हुईं छात्राओं से पूछा. छात्राओं ने बताया कि वे सभी केवाइपी (स्वयं सहायता भत्ता योजना) के लिए आवेदन के लिए आयी हैं. उनसे किसी भी प्रकार की असुविधा के बारे में पूछा गया, जिस पर उन्होंने संतोषजनक जवाब दिया.
साफ-सफाई को लेकर जतायी नाराजगी
केवाइपी योजना में जिले का रैंक छठे नंबर पर
अप्रूवल हो जाने के बाद भी 51 मामले लंबित
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में 412 का नहीं हो सका पेमेंट
पेमेंट स्तर पर 412 मामले लंबित पाये जाने पर जिला पदाधिकारी द्वारा प्रबंध निदेशक, शिक्षा वित्त निगम, पटना को इससे संबंधित पत्र निर्गत करने के निर्देश दिये गये. डीएम द्वारा इसके त्वरित निस्तारण के लिए प्रबंध निदेशक, शिक्षा वित्त निगम, पटना से टेलीफोनिक वार्ता भी की गयी. निरीक्षण के क्रम में डीआरसीसी प्रबंधक मणिकांत, सहायक प्रबंधक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड रंजीत कुमार, सहायक प्रबंधक योजना विनोद किरण एवं अन्य डीआरसीसी कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर