बरौली. साेमवार को प्रखंड के सरफरा पंचायत भवन पर महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत की दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया और अपने अधिकार, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सुरक्षा से जुड़ीं समस्याओं पर खुलकर बात की. कार्यक्रम में सरफरा, बनकट सहित आसपास के गांव की महिलाएं पहुंचीं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए जिन योजनाओं का शुभारंभ किया गया है और जो योजनाएं सफलतापूर्वक चल रही हैं, उनसे संबंधित जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गयी. जानकारी देने के बाद एक-एक महिला से इन योजनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे गये. महिलाओं से उनकी समस्या पर भी चर्चा हुई और समाधान के लिए जो भी संभव हो सकता है अधिकारियों ने उसे पूरा करने का भरोसा महिलाओं को दिया.
संबंधित खबर
और खबरें