Gopalganj News : महिला संवाद में गांव की दर्जनों महिलाएं हुईं शामिल, रखीं अपनी बातें, सरफरा पंचायत भवन में हुआ महिला संवाद

Gopalganj News : साेमवार को प्रखंड के सरफरा पंचायत भवन पर महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत की दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया और अपने अधिकार, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सुरक्षा से जुड़ीं समस्याओं पर खुलकर बात की.

By GURUDUTT NATH | April 21, 2025 9:13 PM
feature

बरौली. साेमवार को प्रखंड के सरफरा पंचायत भवन पर महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत की दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया और अपने अधिकार, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सुरक्षा से जुड़ीं समस्याओं पर खुलकर बात की. कार्यक्रम में सरफरा, बनकट सहित आसपास के गांव की महिलाएं पहुंचीं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए जिन योजनाओं का शुभारंभ किया गया है और जो योजनाएं सफलतापूर्वक चल रही हैं, उनसे संबंधित जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गयी. जानकारी देने के बाद एक-एक महिला से इन योजनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे गये. महिलाओं से उनकी समस्या पर भी चर्चा हुई और समाधान के लिए जो भी संभव हो सकता है अधिकारियों ने उसे पूरा करने का भरोसा महिलाओं को दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version