गोपालगंज. गोरखपुर के भालोटिया मार्केट से नकली व नशीली दवाओं के कारोबार के उजागर होने के बाद ड्रग विभाग की टीम अलर्ट मोड में है. गोपालगंज में भी प्रतिमाह करोड़ों की दवाएं गोरखपुर के भालोटिया मार्केट से मंगायी जाती है. उन दवाओं में नकली व नशीली दवाओं के भी कारोबार शामिल हैं. गोपालगंज यूपी के बॉर्डर से जुड़ा हुआ है.
भालोटिया से दवा मंगाते हैं कुछ दवा कारोबारी
शहर के कुछ दवा कारोबारी भालोटिया मार्केट से दवा मंगाते हैं, जबकि भोरे, कटेया, विजयीपुर, कुचायकोट, पंचदेवरी प्रखंड सीधे यूपी से जुड़े होने के कारण वहां से दवाएं मंगायी जाती है. अब भालोटिया मार्केट में छापेमारी के बाद बड़े पैमाने पर दवाओं में नकली व नशीली दवा मिलने के बाद दिल्ली व यूपी पुलिस कार्रवाई में जुटी है. गोपालगंज के दर्जन भर दवा कारोबारियों की बेचैनी बढ़ी हुई है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में 60 फीसदी लोग दवा दुकान से बगैर डॉक्टर से राय लिये ही खरीदकर खा लेते हैं. ऐसे में ग्रामीण इलाके में इन दवाओं के खपाने की अधिक संभावना है.
बगैर डॉक्टर के लिखे दी जा रहीं नशीली दवाएं
ग्रामीण इलाके में तो बगैर डॉक्टर के पर्चा के ही नशीली दवाएं बेची जा रही हैं. इसका उपयोग युवक नशा के लिए कर रहे हें. दवाओं के कारोबार में कई लोग माहिर हैं, जो विभाग को चकमा देकर अपना कारोबार कर रहे हैं. ड्रग की लत लगने वाले युवक अपना करियर बर्बाद कर रहे हैं.
दिल्ली पुलिस की टीम ने भालोटिया मार्केट के खेल को पकड़ा
पूर्वांचल में दवाओं की सबसे बड़ी मंडी भालोटिया में मरीजों की सहूलियत के लिए मंगायी गयी मनोचिकित्सा और दर्द निवारक दवाइयों को धंधेबाज नशेड़ियों के लिए बिहार, पंजाब और दिल्ली में बेच रहे हैं. इस तरह का मामला पकड़े जाने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने यहां छापा मारा, तो कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे हुए. गोरखपुर की दवा बिहार और दिल्ली में क्यों बिकी ऐसे तमाम मुद्दे रोज ही चर्चा में है. नकली व नशीली दवाओं के धंधेबाजों की जांच नहीं होती थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम जांच करने भालोटिया आयी, तो पहले ही दिन मार्केट के खेल को पकड़ लिया. मंगलवार को औषधि प्रशासन विभाग के अनुसेवक मोहन तिवारी का निलंबन हुआ, तो वहीं गुरुवार को औषधि निरीक्षक (ड्रग इंस्पेक्टर) राहुल कुमार भी निलंबित कर दिये गये.
दवा दुकानों की हो रही गहन जांच : विभाग
ड्रग इंस्पेक्टर अभय शंकर ने बताया कि हमलोग लगातार दवा दुकानों की जांच कर रहे हैं. गोरखपुर के दवा के कारोबार करने वालों को चिह्नित कर उनके यहां जांच की जा रही है. संदिग्ध दवा मिलने पर कड़ा एक्शन लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर