Gopalganj News : चीन, पाक और तुर्किये पर आर्थिक स्ट्राइक जरूरी, कटेया के कारोबारी नहीं बेचेंगे इन देशों के सामान

Gopalganj News : ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा होने वाले चीन, अजरबैजान, तुर्किये का विरोध कटेया के व्यवसायियों में भी देखने को मिला.

By GURUDUTT NATH | May 18, 2025 10:35 PM
an image

कटेया. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा होने वाले चीन, अजरबैजान, तुर्किये का विरोध कटेया के व्यवसायियों में भी देखने को मिला. कटेया के व्यवसायियों ने चीन, तुर्किये व पाकिस्तान में उत्पादों को नहीं बेचने को संकल्प लिया.

हमारे से पहले हमारा देश

कटेया बाजार के मुख्य चौराहा शिव मंदिर चौक पर प्रभात खबर से चर्चा करते हुए राकेश चंद्र जायसवाल के नेतृत्व में थोक कारोबारियों ने कहा कि हमारे लिए पहले हमारा देश है. हमारे देश से बढ़कर कुछ नहीं है. हमसे ही कारोबार कर पैसा कमाओगे और उसी पैसे से गोला-बारूद खरीद कर हम पर ही बरसाओगे, यह अब नहीं चलेगा. कटेया नगर जैसे छोटे-से मार्केट में चीन, तुर्किये व पाकिस्तान का लाखों का कारोबार होता है. अब यहां इन सभी देशों का सामान नहीं बेचा जायेगा. मोबाइल फोन के दुकानदार दीपक जायसवाल, विक्की कुमार, पंकज जायसवाल, इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार राज वर्णवाल, पंकज कुमार, फल कारोबारी सुनील कुमार व अन्य ने कहा कि हम सभी सरकार से यह मांग करते हैं कि इन सभी देशों से व्यापार बंद हो. हम सभी इन देशों का सामान नहीं मंगायेंगे.

चीन व तुर्किये ने पाकिस्तान को मुहैया कराये हथियार

भारत-पाकिस्तान के बीच चंद दिनों तक चली सैन्य कार्रवाई में भारत का दुश्मन कौन-कौन सा देश है, यह साफ-साफ दिखाई दे रहा है. इस पूरी घटना में चीन व तुर्किये किस तरह सपोर्ट कर रहे हैं, यह बात समझ में आ गयी है. इन देशों ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान को हथियार से लेकर तमाम मदद पहुंचायी है. पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने के लिए तुर्किये के ड्रोन का इस्तेमाल किया. इसलिए हम लोगों ने यह निर्णय लिया है कि इन देशों के उत्पादों को नहीं बेचेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version