Gopalganj News : चुनाव आयोग के प्रेक्षक गोपालगंज पहुंचे, वेयर हाउस में इवीएम और वीवीपैट एफएलसी कार्यों को परखा

Gopalganj News : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों एवं इवीएम एफएलसी निरीक्षण के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीएस ध्रुव बुधवार को गोपालगंज पहुंचे.

By GURUDUTT NATH | June 4, 2025 9:33 PM
an image

गोपालगंज. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों एवं इवीएम एफएलसी निरीक्षण के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीएस ध्रुव बुधवार को गोपालगंज पहुंचे. इनका स्वागत डीएम सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा द्वारा किया गया. ध्रुव छत्तीसगढ़ संवर्ग के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं.

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ अवलोकन

प्रेक्षक के द्वारा डीएम एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के साथ इवीएम वेयर हाउस पहुंचकर वहां किये जा रहे इवीएम-वीवीपैट एफएलसी कार्यों का राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में गहन अवलोकन किया. चुनाव आयोग के एसओपी अनुसार सभी कार्यों यथा संधारित पंजी, कार्यरत कर्मियों के पहचान पत्र, सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से लगाये गये सीसीटीवी कैमरे, वहां बनाये गये कंट्रोल रूम, एफएलसी के क्रम में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने इवीएम एवं वीवीपैट की पारदर्शी तरीके से की जा रही एफएलसी के बारे में जानकारी ली.

एफएलसी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के टीम लीडर दिनेश दत्ता द्वारा प्रेक्षक एवं उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सभी प्रकार की तकनीकी जानकारी दी गयी एवं एफएलसी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी तकनीकी पहलुओं का अवलोकन कराया गया और उन्हें पूर्ण संतुष्ट कराया. इस क्रम में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी एफएलसी अजय कुमार, नोडल पदाधिकारी इवीएम प्रशांत अभिषेक, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुशांत कुमार एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मियों के साथ राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि, जिसमें राजद के महासचिव इम्तियाज अली भुट्टो, बहुजन समाज पार्टी जिला सचिव मोहम्मद सलाउद्दीन, जिला अध्यक्ष भाकपा माले के सुभाष सिंह, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक समता पार्टी सुमेर प्रसाद, प्रतिनिधि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट), प्रदेश महासचिव जेडीयू रोशन श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि राकेश तिवारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version