Gopalganj News : पंचदेवरी, कटेया और कुचायकोट के कई इलाकों में चार दिनों से बिजली आपूर्ति ठप

Gopalganj News : शनिवार से सोमवार तक रोज आयी तेज आंधी और बारिश के कारण बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. ऐसे में कई इलाकों में बिजली व्यवस्था ठप होने से उपभोक्ता परेशान हो उठे हैं.

By GURUDUTT NATH | June 3, 2025 8:46 PM
an image

गोपालगंज. शनिवार से सोमवार तक रोज आयी तेज आंधी और बारिश के कारण बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. ऐसे में कई इलाकों में बिजली व्यवस्था ठप होने से उपभोक्ता परेशान हो उठे हैं. कटेया, पंचदेवरी व कुचायकोट प्रखंड के कई इलाकों में बीते चार दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है. विभागीय स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू तो किया गया, लेकिन कई क्षेत्रों में यह कार्य अधूरा ही रह गया, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है.

आम जनजीवन हुआ प्रभावित

मीरगंज सबडिवीजन के तहत आने वाले इन इलाकों में बिजली नहीं होने से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. स्थानीय लोगों द्वारा लगातार जिला प्रशासन से शिकायतें की जा रही थीं. शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सिविल एसडीएम अनिल कुमार ने बिजली विभाग को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि जल्द बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गयी, तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी और जरूरत पड़ने पर उनकी गिरफ्तारी भी की जा सकती है.

पट्टी चक्र गोपी और मतेया फीडर में सबसे खराब स्थिति

शनिवार को आयी आंधी के बाद पट्टी चक्र गोपी और मतेया फीडर की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी थी. मतेया फीडर में मरम्मत कार्य तो शुरू हो गया है, लेकिन पट्टी चक्र गोपी फीडर में काम बहुत धीमी गति से हो रहा है. इससे प्रभावित इलाकों में चार दिनों के गैप के बाद मंगलवार की शाम एक मिनट के लिए ही बिजलीआयी, उसके बाद से फिर आपूर्ति ठप है. उपभोक्ताओं का आरोप है कि विभाग के अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे, जिससे लोगों की उम्मीदें टूटती जा रही हैं.

पूर्वी क्षेत्र में मरम्मत कार्य अंतिम चरण में

गोपालगंज सब डिवीजन के अंतर्गत आने वाले जिला मुख्यालय के पूर्वी क्षेत्रों मरम्मत कार्य अपने अंतिम चरण में है. कार्यपालक अभियंता मो. इकबाल अंजुम ने बताया कि सोमवार की आंधी से थावे और बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में अधिक नुकसान हुआ था, जिसे अब ठीक कर लिया गया है. मरम्मत कार्य में करीब 120 श्रमिकों के साथ एजेंसी द्वारा अतिरिक्त 60 कर्मियों को लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version