Gopalganj News : सभी योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करें : डीएम

Gopalganj News : मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए बुधवार को सम्राट अशोक भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By GURUDUTT NATH | July 2, 2025 9:31 PM
an image

गोपालगंज. मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए बुधवार को सम्राट अशोक भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण का नेतृत्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने किया.

प्रशिक्षणार्थियों से पुनरीक्षण प्रक्रिया से संबंधित प्रश्नोत्तरी करायी गयी

प्रशिक्षण में जिलास्तरीय पदाधिकारी, एएलएम, टीएम तथा सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी सम्मिलित हुए. कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत विभिन्न प्रक्रियाओं की गहन जानकारी देना एवं कार्यान्वयन में आने वाली समस्याओं का समाधान करना था. उपनिर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय द्वारा प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रशिक्षणार्थियों से पुनरीक्षण प्रक्रिया से संबंधित प्रश्नोत्तरी करायी गयी, जिससे उनके ज्ञान का परीक्षण किया गया और उनकी शंकाओं का तत्काल समाधान भी किया गया. डीएम ने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें और सभी योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करना सुनिश्चित करें. यह भी कहा कि नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन एवं स्थान परिवर्तन जैसी सभी गतिविधियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाये ताकि आगामी चुनावों के लिए अद्यतन एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जा सके.

प्रत्येक स्तर पर समन्वय बनाकर कार्य करें

प्रत्येक नागरिक की सहभागिता अपेक्षित

कार्यशाला के समापन पर प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को अत्यंत लाभकारी बताया और भविष्य की गतिविधियों में उपयोगी होने की बात कही. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रशिक्षण में दी गयी जानकारी के आधार पर सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता, सत्यापन एवं सूची अद्यतन की प्रक्रिया को तत्परता से आगे बढ़ाएं. जिला प्रशासन की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और समावेशी बनाने के लिए यह विशेष अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें प्रत्येक नागरिक की सहभागिता अपेक्षित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version