Gopalganj News : शराब और आर्म्स बरामदगी में पिता व पुत्र को साढ़े पांच वर्ष का कारावास

Gopalganj News : करीब छह साल पुराने शराब और आर्म्स बरामदगी के मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद विशेष उत्पाद न्यायाधीश सह एडीजे चार शैलेंद्र कुमार शर्मा की कोर्ट ने पिता-पुत्र को दोषी पाते हुए साढ़े पांच–साढ़े पांच साल के कारावास तथा एक-एक लाख रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी है.

By GURUDUTT NATH | June 19, 2025 9:47 PM
an image

गोपालगंज. करीब छह साल पुराने शराब और आर्म्स बरामदगी के मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद विशेष उत्पाद न्यायाधीश सह एडीजे चार शैलेंद्र कुमार शर्मा की कोर्ट ने पिता-पुत्र को दोषी पाते हुए साढ़े पांच–साढ़े पांच साल के कारावास तथा एक-एक लाख रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी है. अर्थदंड की रकम नहीं देने पर दोनों को छह-छह माह की अतिरिक्त सजा भी काटनी पड़ेगी.

दोनों को भेजा गया मंडल कारा

सजा सुनाये जाने के बाद सजा काटने के लिए दोनों को चनावे स्थित मंडल कारा भेज दिया गया. अभियोजन पक्ष से विशेष लोक अभियोजक उत्पाद रविभूषण श्रीवास्तव तथा बचाव पक्ष से अधिवक्ता वशिष्ठ नारायण यादव की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने सजा सुनाई. मीरगंज थाने की पुलिस ने 15 नवंबर 2019 को खैरटिया सुधा डेयरी के पास से 2.8 लीटर शराब लदी बाइक, एक कट्टा तथा चार कारतूस के साथ मीरगंज थाने के कवलहाता गांव के संदीप यादव तथा उनके पिता लालबाबू यादव को गिरफ्तार किया था. कांड के अनुसंधानकर्ता की तरफ से आरोप पत्र दाखिल किये जाने के बाद विशेष न्यायाधीश उत्पाद के न्यायालय में मामले की सुनवाई चल रही थी.

19 वर्ष पुराने शराब बरामदगी मामले में तस्कर को तीन माह की सजा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version