Gopalganj News : पंचदेवरी में शाॅर्ट-सर्किट से लगी आग, तीन एकड़ गेहूं की फसल राख
Gopalganj News : प्रखंड के बातल चोरहां गांव के पास चंवर में सोमवार की दोपहर बिजली के शार्ट-सर्किट से आग लग गयी. इस घटना में करीब तीन एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी.
By GURUDUTT NATH | April 21, 2025 9:19 PM
पंचदेवरी. प्रखंड के बातल चोरहां गांव के पास चंवर में सोमवार की दोपहर बिजली के शार्ट-सर्किट से आग लग गयी. इस घटना में करीब तीन एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चंवर से होकर हाइवोल्टेज तार ले जाया गया है. सोमवार की दोपहर इन तारों के सट जाने के कारण उत्पन्न चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गयी. कुछ ही पलों में आग ने भयंकर रूप ले लिया.
ग्रामीणों ने बीडीओ-सीओ को दी सूचना
आग काफी तेजी से गांव की ओर फैलनी लगी. अफरा-तफरी मच गयी. बीडीओ राहुल रंजन व सीओ तरुण कुमार रंजन को ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी. पदाधिकारियों ने तुरंत दमकल को इसकी सूचना दी. चारों ओर आग को फैलते देख आस-पास के कई गांवों के लोग घटना स्थल पर जुट गये. ग्रामीणों ने आग बुझाने में काफी सक्रियता दिखायी. घटना के बाद ग्रामीणों में बिजली कंपनी के खिलाफ आक्रोश भी है. ग्रामीणों का कहना है कि जिन तारों से बिजली की सप्लाइ की जा रही है, वे जर्जर हो चुके हैं. तेज हवा चलने पर सट जाते हैं और तुरंत आग लग जाती है. कंपनी की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. अगलगी में कई किसानों की फसलें जलकर राख हो गयी हैं. पीड़ितों में हसीना खातून, हरकेश साह, तारकेश्वर पांडेय, नसरुल्लाह, सलीम अंसारी, हुसैन मियां, रहीम मियां, साहेबजान, कृष्णा सिंह आदि शामिल हैं. सीओ तरुण कुमार रंजन ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद पीड़ितों को नियमानुकूल सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .