Gopalganj News : दूसरी शादी के बाद पहली पत्नी की संदिग्ध स्थिति में मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच
भोरे थाना क्षेत्र स्थित बलवा गांव की एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है.
By GURUDUTT NATH | April 17, 2025 9:14 PM
भोरे/विजयीपुर. भोरे थाना क्षेत्र स्थित बलवा गांव की एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है. चूंकि आज ही मृतिका के पति ने घर में दूसरी पत्नी को लाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. मृतका की पहचान बलवा गांव निवासी सुभांति देवी के रूप में हुई है, जो अपने पति पृथ्वीनाथ शर्मा से लंबे समय से अलग रह रही थी.
एक स्कूल में रहने लगी थी सुभांति देवी
पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि पृथ्वीनाथ ने सुभांति को घर से निकाल दिया था. इसके बाद सुभांति देवी विजयीपुर थाना क्षेत्र के पटखौली गांव स्थित एक स्कूल में रहने लगी थी. पति के अत्याचारों से परेशान होकर सुभांति ने कई बार भोरे थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने पृथ्वीनाथ को जेल भी भेजा था. बावजूद इसके, विवाद खत्म नहीं हुआ. बुधवार की रात पृथ्वीनाथ शर्मा ने उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में दूसरी शादी रचायी. इसकी जानकारी सुभांति को जैसे ही मिली, उसने उसी रात भोरे थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. गुरुवार को इलाके में तेज आंधी और बारिश का दौर चला. उसी दौरान सुभांति देवी पटखौली गांव के जिस स्कूल में रह रही थी, वहीं रह गयी. तूफान थमने के बाद जब लोगों ने देखा तो सुभांति स्कूल परिसर में मृत अवस्था में पायी गयी. सुभांति की मौत को लेकर परिजन कह रहे हैं कि तेज आंधी-पानी के कारण उसकी जान गयी, मामला संदेहास्पद बन गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस के अनुसार, जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .