गोपालगंज. गोपालगंज सदर विधानसभा के पूर्व विधायक रामावतार साह का सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गये. वे बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे और रविवार को पटना इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उनका निधन हो गया. वे 1995 से 2000 तक गोपालगंज सदर विधानसभा के विधायक रहे थे. सोमवार को हजियापुर स्थित उनके आवास से उनकी अंतिम यात्रा निकली. इसमें बड़ी संख्या में आमजन, राजनीतिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग शामिल हुए. अंतिम संस्कार बिस्कोमान भवन के पास स्थित श्मशान घाट पर किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें