गोपालगंज. अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को मनाया जायेगा. इसके लिए सराफा बाजार में खासा उत्साह है. कारोबारियों ने अच्छी तैयारी की है. गहनों की बनायी पर शानदार ऑफर दिये जा रहे हैं. भाव बढ़ने के कारण हल्के गहनों की ज्यादा मांग है. ठोस सोना-चांदी बुलियन की भी मांग देखी जा रही है.
सर्राफा बाजार में दिखेगी रौनक
अक्षय तृतीया पर सर्राफा बाजार में रौनक देखने को मिल सकेगी. मेन रोड, जादोपुर रोड, थाना रोड समेत शहर के सभी प्रमुख सर्राफा के शो-रूमों में पर्व को लेकर तैयारियां पूरी हैं. शो-रूमों को सजाया गया है. सोना-चांदी के भाव तेज होने के बावजूद पर्व के दिन अच्छे कारोबार की उम्मीद कारोबारी कर रहे हैं. ग्राहक हल्की ज्वेलरी की मांग अधिक कर रहे हैं. कारोबारी पोल्की, कुंदन, टेंपल ज्वैलरी की नये-नये डिजाइन लेकर आये हैं. बुलियन और सिक्कों की मांग को देखते हुए कम भार वाले सिक्के लाये गये हैं.
सोने-चांदी महंगा होने का बहुत ज्यादा अंतर नहीं दिखेगा
मेन रोड के कारोबारी आरपी ज्वेलर्स के शशि बी गुप्ता ने बताया कि सोने के दाम बहुत तेज हैं. इसके बाद भी बाजार में उत्साह है. सोने ने हमेशा बहुत अच्छा रिटर्न दिया है. सोने-चांदी महंगा होने का बहुत ज्यादा अंतर नहीं दिखेगा. अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी, डायमंड की खरीदारी करना बेहद शुभ होता है. इस दिन लोग बहुत अच्छी खरीदारी करते हैं. कारोबारियों ने बहुत अच्छी तैयारी की है
हल्के गहनों की मांग बढ़ी
श्रीयंत्र जैसी शुभ वस्तुऐं खरीदना कल्याणकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है