Gopalganj News : राजस्थान के थार मरुस्थल की हवाओं से लू ने पकड़ी रफ्तार, बेहाल हुए लोग

Gopalganj News : राजस्थान के थार मरुस्थल से होकर आयीं गर्म हवाओं ने जिले में अघोषित कर्फ्यू लगा दिया. पछुआ हवा 26.5 किमी की रफ्तार से चलने लगी.

By GURUDUTT NATH | April 23, 2025 11:06 PM
feature

गोपालगंज. राजस्थान के थार मरुस्थल से होकर आयीं गर्म हवाओं ने जिले में अघोषित कर्फ्यू लगा दिया. पछुआ हवा 26.5 किमी की रफ्तार से चलने लगी. हीट वेव से लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये. शहर की अति व्यस्त रहने वाली सड़कों पर सन्नाटा पसर गया.

शुष्क हवाओं के चलते नमी घटी

लोग शाम छह बजे के बाद घरों से बाहर निकले. जिनको बहुत जरूरी था, वे भी काफी बचाव कर घर से निकले. हवाओं ने गोपालगंज समेत उत्तर बिहार परिक्षेत्र में लू तेज कर दी है. गर्म और शुष्क हवाओं के कारण माहौल में नमी घट गयी. बुधवार को सुबह से ही चली गर्म हवाओं की वजह से तापमान तेजी से बढ़ने लगा. दोपहर एक बजे जिले का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. दोपहर ढाई बजे अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. यह इस सीजन का सबसे अधिक है. इससे पहले अधिकतम तापमान पिछले सप्ताह 39.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा. नमी कम रहने से आने वाले दिनों में गर्म हवा और तीखी होंगी. मौसम विज्ञानी का पूर्वानुमान है कि 26 अप्रैल तक इसी तरह की स्थिति रहेगी. 27 अप्रैल के बाद नया पश्चिमी विक्षोभ आने पर पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली हवाओं में नमी बढ़ेगी. इससे राहत मिलने की उम्मीद है. उस दौरान तीन दिनों तक गरज- चमक के साथ बारिश भी होने की संकेत है.

26 अप्रैल तक हीट वेव को लेकर अलर्ट

मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि माहौल में सुबह के समय नमी का प्रतिशत 45 के ऊपर होना चाहिए. दोपहर को नमी का प्रतिशत 15 से 20 के बीच होना चाहिए. सुबह के समय नमी का प्रतिशत 35 हो गया. इसके बाद जैसे दिन चढ़ा, नमी घटकर 10 प्रतिशत पर आ गयी. दिन में राजस्थान के थार मरुस्थल की गर्म हवाएं आ रही हैं. इससे गोपालगंज समेत पूरे उत्तर बिहार प्रभावित है. चार-पांच दिन तक मौसम में बदलाव का अनुमान नहीं है. 26 अप्रैल तक हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

संडे को बदलेगा मौसम का मिजाज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version