गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक की. डीएम ने सभी विभागों की योजनाओं और कार्यों की अद्यतन कार्य प्रगति सुनिश्चित करने तथा अंतर्विभागीय आपसी समन्वय और सहयोग के बिंदु पर आवश्यक निर्देश दिये.
जांच कार्य की समीक्षा में 28 जांच लंबित पायी गयी
बैठक में मुख्य रूप से विजयीपुर और कटेया प्रखंड में औद्योगिक विकास केंद्र बियाडा को की दी गयी भूमि की अद्यतन स्थिति पर अपर समाहर्ता (राजस्व) आशीष कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया कि आयुक्त सारण प्रमंडल स्तर से विभाग को प्रस्ताव भेजा जा चुका है. वहीं, विभिन्न योजनाओं, जिनमें सावित्रीबाई फुले छात्रावास, सामुदायिक वर्क शेड आदि के लिए प्रस्तावित भूमि का एनओसी उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अंचल अधिकारी को दिया गया. राइट टू एजुकेशन अंतर्गत विद्यालयों के जांच कार्य की समीक्षा में 28 जांच लंबित पायी गयी. डीएम द्वारा सभी जांचकर्ता पदाधिकारियों और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को प्रत्येक दशा में 15 दिनों के अंदर जांच कार्य पूर्ण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
826 आंगनबाड़ी केंद्रों को विद्युत कनेक्शन का आदेश
अतिक्रमण हटाने के कार्यों की हुई समीक्षा
बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया गया कि स्थायी और अस्थायी रूप से संचालित प्याऊ और उसमें स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के साथ-साथ समय-समय पर पानी बदलने संबंधी कार्यों का नियमित जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे.अतिक्रमण हटाने और राहत कार्यों के निर्देश
महादलित टोलों में आंबेडकर समग्र शिविर पर चर्चा
अन्य कार्यों की भी हुई समीक्षा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर