Gopalganj News : बाजार में हुई धनवर्षा, सौ करोड़ से अधिक का हुआ ज्वेलरी कारोबार

Gopalganj News : अक्षय तृतीया का त्योहार बुधवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. अक्षय तृतीया के चतुग्रही योग के बीच बाजारों में खासा उत्साह देखने को मिला.

By GURUDUTT NATH | April 30, 2025 10:15 PM
an image

गोपालगंज. अक्षय तृतीया का त्योहार बुधवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. अक्षय तृतीया के चतुग्रही योग के बीच बाजारों में खासा उत्साह देखने को मिला. खासकर सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी के आभूषणों की खरीदारी को लेकर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. व्यापारियों को उम्मीद है कि इस वर्ष सोने के कारोबार में रिकॉर्ड वृद्धि होगी. सोना खरीदना बहुत शुभ होता है. इसको लेकर ज्वेलरी की दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. बता दें कि सोने के बढ़ते दामों के बीच भी ग्राहक अपने बजट अनुसार सोना खरीदते दिखाई दे रहे थे.

बाजार में खूब रही रौनक

चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजीव कुमार पिंकी ने बताया कि अक्षय तृतीया से पहले बाजारों में रौनक है. पिछले वर्षों की तुलना में इस बार लगभग 10 प्रतिशत अधिक बिक्री की संभावना जतायी जा रही है. इस वर्ष यह आंकड़ा एक सौ करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. मेन रोड में आरपी ज्वेलर्स के मालिक शशि बी गुप्ता ने बताया कि सोने की कीमतें भले ही एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई हों, लग्न के कारण ग्राहकों की खरीदारी में कोई कमी नहीं आयी है. विशेष रूप से उन परिवारों में जहां विवाह हैं, वहां आभूषणों की बुकिंग में तेजी आयी है. उधर, ग्रामीण इलाके के बाजारों में भी लोगों ने जमकर खरीदारी की. खासकर मीरगंज, बरौली, दिघवा दुबौली, राजापट्टी, महम्मदपुर, सिधवलिया, मांझा, धर्म परसा, सासामुसा, कुचायकोट, राजापुर, जलालपुर, बथुआ बाजार, पंचदेवरी, जमुनहां बाजार, कटेया, विजयीपुर, भोरे में सर्वाधिक भीड़ रही.

22 कैरेट सोने का 90,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा रेट

शहर के मेन रोड, जादोपुर रोड, थाना रोड की ज्वेलरी दुकानें तो यहां अक्षय तृतीया के खास मौके पर बाजार गुलजार रहीं. बड़ी संख्या में लोग गोल्ड ज्वेलरी खरीदने पहुंचे. आलम ऐसा है कि गोल्ड खरीदने के लिए सोनार की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. कुछ लोग शगुन के तौर पर आज खरीदारी कर रहे हैं, तो कुछ ने शादी-ब्याह को देखते हुए अपनी डिमांड दुकानदार के सामने रखी. ग्राहक की डिमांड को पूरा करते हुए बाजार में हल्के वजन वाले सुंदर गहने को खरीदारों को खासा पसंद किया. मेन रोड के ज्वेलरी कारोबारी भोलू गुप्ता का कहना है गोल्ड की कीमत में लगातार इजाफा होने के बाद भी लोगों में गोल्ड ज्वेलरी को लेकर काफी क्रेज दिखाई दे रहा है. अपने बजट में हल्का जेवर ले रहे हैं. वहीं बात करें सोने के भाव की, तो गोपालगंज में 22 कैरेट सोने की कीमत 90,150 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 94,660 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

सोना खरीदने के पहले देखा शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया के मौके पर सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है जिसको देखते हुए आज सुबह से ही लोगों में गोल्ड परचेसिंग को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. वहीं कुछ लोग शुभ मुहूर्त देखते हुए दुकानों पर सोना खरीदने पहुंचे. शाम तक ज्वेलरी की खरीदारी होती रही. कारोबार के बेहतर होने से चेहरे खिल उठे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version