Gopalganj News : सिधवलिया में बहन को पीटने से मना करने पर जीजा ने मार दिया चाकू, साला की मौत

Gopalganj News : स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में गुरुवार की अहले सुबह अपने ही साले की चाकू मारकर हत्या एक जीजा ने कर दी.

By GURUDUTT NATH | June 12, 2025 9:13 PM
an image

सिधवलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में गुरुवार की अहले सुबह अपने ही साले की चाकू मारकर हत्या एक जीजा ने कर दी. मृतक मांझा थानाक्षेत्र के धर्मपरसा गांव निवासी शिवपूजन राम का पुत्र रितेश कुमार था. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस ने हत्यारोपित को किया गिरफ्तार

थानाध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के नामजद आरोपित शैलेश राम को गिरफ्तार कर लिया तथा घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपित को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कलह के कारण दोनों परिवार बिखर गये. मामले में मृतक के पिता शिवपूजन राम की तहरीर पर सिधवलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आरोप है कि उनकी बेटी बबीता कुमारी की शादी 18 वर्ष पूर्व जलालपुर कला गांव निवासी दुलार राम के पुत्र शैलेश राम से हुई थी. शादी के बाद से ही शैलेश राम बबीता के साथ मारपीट करता था. इस बीच बबीता को एक पुत्र और एक पुत्री भी हुए, लेकिन शैलेश की आदत में कोई सुधार नहीं हुआ.

पत्नी व बच्चों को पीटने पर मायके में दी थी सूचना

बुधवार की रात शैलेश ने फिर से बबीता के साथ मारपीट शुरू कर दी और बच्चों को घर से बाहर निकालने लगा. घटना की सूचना बबीता ने अपने मायके दी, जिसके बाद बबीता के चाचा शिवजी राम और भाई रितेश कुमार जलालपुर कला गांव स्थित बबीता के घर पहुंचे और शैलेश राम को गाली-गलौज करने से मना किया. इतने में शैलेश राम घर के अंदर गया और चाकू लाकर रितेश के सीने पर वार कर दिया और फिर घर के अंदर जाकर छिप गया. रितेश के चाचा शिवजी राम ने ग्रामीणों की मदद से रितेश को सिधवलिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने रितेश को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी शिवजी राम ने अपने भाई शिवपूजन राम को दी. अस्पताल पहुंचने के बाद मृतक के पिता शिवपूजन राम ने सिधवलिया थाने में शैलेश राम के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version