गोपालगंज. शराब तस्करों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सप्लाइ सिस्टम पर कड़ा प्रहार किया है. कुचायकोट पुलिस ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के अटेरीमंडी के सुजापुर से शराब के सप्लायर मुख्तार सिंह के पुत्र प्रदीप कुमार सिंह को अरेस्ट कर लिया.
हरियाणा में चार दिनों तक जाल बिछाकर पायी सफलता
कुचायकोट पुलिस की टीम थानाध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में हरियाणा में चार दिनों तक जाल बिछाकर गिरफ्तार करने में सफलता पा ली. कुचायकोट पुलिस को प्रदीप कुमार सिंह को कांड सं- 124/2019 में 16 अप्रैल 2019 से तलाश चल रही थी. उस समय पुलिस ने 2134 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया था. ट्रक के चालक ने महेंद्रगढ़ के प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा शराब को बिहार भेजने की बात कही थी. उसके बाद पुलिस कांड की जांच में जुटी रही.
एसपी ने टीम का किया था गठन
इस बीच एसपी अवधेश दीक्षित ने शराब की सप्लाइ करने वाले नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए टीम का गठन कर कार्रवाई का आदेश दिया. उसके बाद पुलिस की टीम हरियाणा पहुंचकर प्रदीप कुमार सिंह के लोकेशन के हिसाब से जाल बिछा दिया. महेंद्रगढ़ की पुलिस ने भी छापेमारी में साथ दिया और अंतत: उसे सोमवार को गिरफ्तार कर वहां के कोर्ट में पेश कर तीन दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पहुंची. उसके बाद पुलिस के वरीय अधिकारियों ने भी पूछताछ की. पुलिस को बिहार में होने वाले शराब के काले धंधे के नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद है.
हरियाणा से सप्लायर के गिरफ्तारी से माफिया बेचैन
हरियाणा से बिहार शराब सप्लाइ का है बड़ा नेटवर्क
बिहार में शराबबंदी के बाद यूपी, दिल्ली व हरियाणा से बिहार में शराब की सप्लाइ में एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है. बिहार में यह नेटवर्क मैनेज कर हर शहर व ग्रामीण इलाके में शराब की खेप को पहुंचा रहे हैं. पुलिस के लिए इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की बड़ी चुनौती है. इस बीच कुचायकोट पुलिस के हत्थे चढ़े शराब के सप्लायर से पुलिस नेटवर्क में शामिल माफियाओं के नाम उगलवाने में जुटी है.बड़े शराब माफियाओं की बनी सूची : एसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर