Gopalganj News : बिजली के पोल पर चढ़ते ही करेंट से लाइनमैन की मौत, लोगों में आक्रोश

Gopalganj News : जिले के भोरे थाना क्षेत्र के लुहसी गांव में रविवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में बिजली पोल पर चढ़े लाइनमैन की करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी.

By GURUDUTT NATH | June 30, 2025 10:02 PM
an image

गोपालगंज. जिले के भोरे थाना क्षेत्र के लुहसी गांव में रविवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में बिजली पोल पर चढ़े लाइनमैन की करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान कुआडीह गांव निवासी लाल बहादुर साह के रूप में की गयी है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

बताया जा रहा है कि वे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिए पोल पर चढ़े थे, तभी अचानक करेंट की चपेट में आ गये और नीचे गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने जब तक कुछ समझा, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही भोरे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मृतक के घर में मचा कोहराम

इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है, वहीं मृतक के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के लोगों ने बताया कि लाल बहादुर साह पांच छोटे-छोटे बच्चों के पिता थे. उनके दो बेटे और तीन बेटियां हैं. परिवार की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी. उनकी असमय मौत से बच्चों के भविष्य को लेकर गहरी चिंता जतायी जा रही है. परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बिना उचित सुरक्षा उपकरण के लाइनमैन को काम पर भेजा गया था, जो इस हादसे का कारण बना.

बिजली विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुटे

वहीं, पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं. विभाग की ओर से अभी तक किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिससे परिवार की चिंता और बढ़ गयी है. ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और बच्चों की शिक्षा व पालन-पोषण के लिए सरकारी सहायता की मांग की है. यह घटना बिजली विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है. लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए विभाग को सख्त कदम उठाने होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version