Gopalganj News : शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर किया हमला, कुचायकोट के थानेदार समेत तीन घायल

Gopalganj News : गोपालगंज में शराब तस्करों ने शुक्रवार की सुबह पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना गोपालपुर थाने के तकिया गांव की है.

By GURUDUTT NATH | May 23, 2025 8:36 PM
an image

कुचायकोट. गोपालगंज में शराब तस्करों ने शुक्रवार की सुबह पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना गोपालपुर थाने के तकिया गांव की है. पथराव और लाठी-डंडे के हमले में कुचायकोट के थानाध्यक्ष आलोक कुमार समेत दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गये.

पुलिस ने छह लोगों को किया गिरफ्तार

इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. तकिया गांव में पिछले तीन दशक से पशु तस्करी का बड़ा गढ़ माना जाता है. इस बार पुलिस पर हमला शराब को लेकर हुआ है. पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और मामले में कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.

जान बचाने के लिए पुलिस टीम को हटना पड़ा पीछे

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को पुलिस को खबर मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप यूपी से तस्करी कर गोपालगंज लायी जा रही है. इनपुट मिलते ही कुचायकोट पुलिस ने तस्करों का पीछा किया, लेकिन गोपालपुर थाने के तकिया गांव पहुंचते ही पुलिस टीम को घेरकर हमला कर दिया गया. तस्करों ने न सिर्फ पुलिसकर्मियों की पिटाई की, बल्कि उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. जान बचाने के लिए पुलिस टीम को मौके से पीछे हटना पड़ा.

एसपी ने गठित की एसआइटी

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष जांच टीम (एसआइटी) का गठन किया है. एसपी खुद मौके पर पहुंचे और छापेमारी की कमान संभाल ली है. उन्होंने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गयी है और गिरफ्तारी के लिए जिले भर में छापेमारी चल रही है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार किया था, जिनसे पूछताछ चल रही है. बाकी आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. पुलिस की एक टीम तकिया गांव में कैंप की हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version