पंचदेवरी. अब प्रत्येक पंचायत की महादलित बस्तियों की तस्वीर बदल जायेगी. सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं से ये सभी बस्तियां आच्छादित होंगी. इसके लिए सरकार द्वारा भीम समग्र सेवा अभियान की शुरुआत की गयी है. बीते 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा इसकी घोषणा की गयी थी. घोषणा के साथ ही स्थानीय स्तर पर इसके क्रियान्वयन के लिए पदाधिकारी जुट गये हैं.
पंचायतवार आयोजित किये जायेंगे कैंप
बीडीओ राहुल रंजन ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में विकास मित्र के द्वारा महादलित बस्तियों में रहने वाले लोगों से आवेदन लेने का कार्य शुरू कर दिया गया है. अब प्रत्येक बुधवार व शनिवार को कैंप आयोजित होगा. 19 अप्रैल को सिकटिया, भगवानपुर, सेमरिया व महुअवा में कैंप का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद बुधवार यानी 23 अप्रैल को अन्य पांच पंचायतों में कैंप आयोजित होगा. कैंप का समय सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. बीडीओ ने बताया कि महादलित बस्ती के लोग अपनी किसी भी मौलिक समस्या से संबंधित आवेदन दे सकते हैं. इस अभियान में 22 योजनाओं से महादलित बस्तियों को आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है.
इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए दे सकते हैं आवेदन महादलित बस्ती के लोग
उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड, औपचारिक शिक्षा के लिए विद्यालय में दाखिला, आंगनबाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कुशल युवा प्रोग्राम/कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, बंदोबस्ती, बुनियादी केंद्र, हर घर नल का जल, मुख्यमंत्री पक्की गली-नाली योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, पीएम जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, बिजली कनेक्शन, सड़क, सोलर लाइट, स्वच्छ भारत मिशन तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना आदि को लेकर आवेदन दे सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है