गोपालगंज. बैकुंठपुर के राजापट्टी कोठी बाजार से सब्जी खरीद कर घर लौट रही किशोरी को अगवा कर गाड़ी में ही पूरी रात गैंगरेप कांड में मुख्य आरोपित को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. गिरफ्तार आरोपित सिरसा गांव के स्व अरविंद सिंह का पुत्र हरीश कुमार सिंह उर्फ छोटू कुमार है. उसको पटना में छापेमारी कर गिरफ्तार करने की बात पुलिस कह रही.
आरोपित से पूछताछ में जुटी पुलिस
वहीं घटना में प्रयुक्त नेक्सा की कार को राजापट्टी से उसके बताये के अनुसार जब्त कर लिया है. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने आरोपित छोटू कुमार से सघन पूछताछ करने में जुटे हैं. पुलिस के समक्ष आरोपित ने अपने अपराध को कबूल किया है. वहीं कांड का मास्टरमाइंड महुवा गांव के धुरेंद्र सिंह का पुत्र सिद्धांत कुमार सिंह पुलिस के लिए चुनौती बना है. पुलिस का दावा है कि तीसरे आरोपित की भी पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी करने की बात कह रही है. थानेदार अभिषेक कुमार अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.
एसपी की जांच के बाद एक्शन में आयी पुलिस
किशोरी के साथ गैंग रेप की घटना पर पॉलिटिक्स शुरू होते देख तीसरे दिन पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने घटनास्थल पर पहुंच कर सोमवार की देर शाम मामले को गंभीरता से देखा. पीड़ित के परिजनों से बात की. पीड़ित किशोरी से भी जानकारी ली. सभी पहलुओं को गंभीरता से जांच करने के बाद एसपी ने पीड़ितों को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया था. उनके साथ थानेदार अभिषेक कुमार के साथ कार्रवाई के सभी पहलुओं पर पूछताछ के बाद गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया था. पुलिस ने एसपी के कड़े रुख को देखते ही एक आरोपित को अरेस्ट कर लिया.
पेट्रोल पंप के पास गाड़ी में की थी वारदात
बुधवार की शाम राजापट्टी कोठी बाजार में सब्जी खरीदने गयी थी. सब्जी लेकर घर लौटते के क्रम में रास्ते में तीन मनबढ़ू ने जबरन अपने कब्जे में ले गाड़ी में बैठा कर राजापट्टी कोठी के पास पेट्रोल पंप के रास्ते ले आये और बीच रास्ते में बेहोश कर दिया. गाड़ी में ही रात भर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. अगले दिन उसे सुबह में नौ बजे उसे पुनः राजापट्टी कोठी बाजार स्थित सोनासत्ती फैक्ट्री के समीप छोड़ दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर