Gopalganj News : बैकुंठपुर में किशोरी के साथ गैंगरेप कांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार, घटना में इस्तेमाल हुई गाड़ी जब्त

बैकुंठपुर के राजापट्टी कोठी बाजार से सब्जी खरीद कर घर लौट रही किशोरी को अगवा कर गाड़ी में ही पूरी रात गैंगरेप कांड में मुख्य आरोपित को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया.

By GURUDUTT NATH | April 16, 2025 9:14 PM
feature

गोपालगंज. बैकुंठपुर के राजापट्टी कोठी बाजार से सब्जी खरीद कर घर लौट रही किशोरी को अगवा कर गाड़ी में ही पूरी रात गैंगरेप कांड में मुख्य आरोपित को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. गिरफ्तार आरोपित सिरसा गांव के स्व अरविंद सिंह का पुत्र हरीश कुमार सिंह उर्फ छोटू कुमार है. उसको पटना में छापेमारी कर गिरफ्तार करने की बात पुलिस कह रही.

आरोपित से पूछताछ में जुटी पुलिस

वहीं घटना में प्रयुक्त नेक्सा की कार को राजापट्टी से उसके बताये के अनुसार जब्त कर लिया है. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने आरोपित छोटू कुमार से सघन पूछताछ करने में जुटे हैं. पुलिस के समक्ष आरोपित ने अपने अपराध को कबूल किया है. वहीं कांड का मास्टरमाइंड महुवा गांव के धुरेंद्र सिंह का पुत्र सिद्धांत कुमार सिंह पुलिस के लिए चुनौती बना है. पुलिस का दावा है कि तीसरे आरोपित की भी पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी करने की बात कह रही है. थानेदार अभिषेक कुमार अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.

एसपी की जांच के बाद एक्शन में आयी पुलिस

किशोरी के साथ गैंग रेप की घटना पर पॉलिटिक्स शुरू होते देख तीसरे दिन पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने घटनास्थल पर पहुंच कर सोमवार की देर शाम मामले को गंभीरता से देखा. पीड़ित के परिजनों से बात की. पीड़ित किशोरी से भी जानकारी ली. सभी पहलुओं को गंभीरता से जांच करने के बाद एसपी ने पीड़ितों को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया था. उनके साथ थानेदार अभिषेक कुमार के साथ कार्रवाई के सभी पहलुओं पर पूछताछ के बाद गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया था. पुलिस ने एसपी के कड़े रुख को देखते ही एक आरोपित को अरेस्ट कर लिया.

पेट्रोल पंप के पास गाड़ी में की थी वारदात

बुधवार की शाम राजापट्टी कोठी बाजार में सब्जी खरीदने गयी थी. सब्जी लेकर घर लौटते के क्रम में रास्ते में तीन मनबढ़ू ने जबरन अपने कब्जे में ले गाड़ी में बैठा कर राजापट्टी कोठी के पास पेट्रोल पंप के रास्ते ले आये और बीच रास्ते में बेहोश कर दिया. गाड़ी में ही रात भर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. अगले दिन उसे सुबह में नौ बजे उसे पुनः राजापट्टी कोठी बाजार स्थित सोनासत्ती फैक्ट्री के समीप छोड़ दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version