Gopalganj News : हजियापुर महादलित बस्ती में युवक की मौत के बाद पहुंची मेडिकल टीम, बच्चों का लिया ब्लड सैंपल

Gopalganj News : शहर की हजियापुर स्थित महादलित बस्ती में चेचक जैसे लक्षणों से एक युवक की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

By GURUDUTT NATH | April 17, 2025 9:20 PM
feature

गोपालगंज. शहर की हजियापुर स्थित महादलित बस्ती में चेचक जैसे लक्षणों से एक युवक की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. बुधवार को हुई मौत के बाद गुरुवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश पर मेडिकल टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया. टीम ने इलाके में डोर-टू-डोर जाकर बच्चों की स्वास्थ्य जांच की और कई बीमार बच्चों के ब्लड सैंपल लिये गये.

दो-तीन दिनों में आ जायेगी ब्लड

रिपोर्ट

सदर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी की अगुवाई में पहुंची मेडिकल टीम ने बताया कि इलाके में बच्चों की संख्या अधिक है और उनके ब्लड सैंपल लेकर जांच की जा रही. सिविल सर्जन डॉ. बीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि सैंपल जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि यह चेचक है या कोई अन्य संक्रामक रोग. उन्होंने बताया कि अगले दो से तीन दिनों में रिपोर्ट आने की संभावना है और तब तक मेडिकल टीम स्थिति पर नजर बनाये रखेगी.

कई परिवारों ने इलाज से किया इन्कार

मेडिकल टीम को इलाज में स्थानीय मान्यताओं के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. जब टीम बस्ती में पहुंची और बीमार बच्चों की जांच करने लगी, तो कई परिवारों ने इलाज कराने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि माताजी निकली हुई हैं. ऐसी स्थिति में वे इलाज नहीं कराते. हालांकि, डॉक्टरों की टीम ने परिजनों को समझाने की कोशिश की और काउंसलिंग के बाद कुछ परिवार इलाज के लिए तैयार हुए और ब्लड सैंपल देने पर सहमति जतायी.

सिविल सर्जन की अपील

सिविल सर्जन डॉ. बीरेंद्र प्रसाद ने लोगों से अपील की है कि वे बीमारी को अंधविश्वास से न जोड़ें और इसे दैविक प्रकोप न मानें. उन्होंने कहा कि यह एक संक्रामक रोग हो सकता है, जिसका इलाज संभव है. उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों को बीमारी हुई और समय पर इलाज नहीं शुरू किया गया तो उनकी जान जा सकती है.

डीएम ने लिया संज्ञान, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने मामले को गंभीरता से लेते हुए न केवल मेडिकल टीम भेजने का निर्देश दिया, बल्कि स्वास्थ्य विभाग को प्रभावित इलाके में लगातार नजर बनाए रखने और आवश्यक दवाएं व जांच किट की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. स्थिति को देखते हुए अगले कुछ दिनों तक महादलित बस्ती में स्वास्थ्य शिविर भी लगाये जाने की संभावना है, ताकि समय रहते बीमारी की रोकथाम की जा सके और लोगों को सही इलाज मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version