भोरे. बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बुधवार को भोरे विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये. कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने नौका टोला, बनकटा मल, भदवही, सिसवा और बिश्रामपुर गांवों का दौरा किया.
ग्रामीणों ने किया स्वागत
मंत्री के आगमन पर ग्रामीणों ने पारंपरिक ढंग से उनका स्वागत किया और अपनी समस्याएं खुलकर उनके सामने रखीं. मंत्री सुनील कुमार ने जनसंवाद कार्यक्रम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनकल्याणकारी पहल बताया. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सीधे तौर पर जनता से संवाद स्थापित कर उनकी मूलभूत समस्याओं को सुनने और उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का माध्यम है. मंत्री ने जानकारी दी कि जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान प्राप्त सभी शिकायतों को जनसंवाद पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा और संबंधित विभागों को भेजकर समयबद्ध तरीके से उनका निराकरण कराया जायेगा.
समस्याओं पर विशेष फोकस
बिजली, पानी, सड़क, नाली प्रमुख मुद्दे जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष बिजली की अनियमित आपूर्ति, पेयजल संकट, जर्जर सड़कें, टूटी गलियां और नालियों की सफाई जैसी समस्याएं रखीं. मंत्री ने सभी मामलों में संबंधित अधिकारियों को जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की कोशिश है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरी सुविधाएं सुलभ करायी जाएं.
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस मौके पर जनसंवाद कार्यक्रम में प्रखंड उप प्रमुख दीपू मिश्र, जितेंद्र मिश्र, अभिषेक मिश्रा, कुंज बिहारी मिश्रा, शिवम मिश्रा, डॉ. अमरेश्वर प्रसाद और मनोज कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे. सभी ने मंत्री से आग्रह किया कि क्षेत्र में विकास कार्यों की गति और तेज की जाए, ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है