Gopalganj News : शहर की अधिकतर एटीएम हुई कैशलेस, ग्राहक हो रहे परेशान

Gopalganj News : जिले में 18 दिनों से एटीएम कैशलेस है. एटीएम में कैश नहीं रहने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

By GURUDUTT NATH | June 2, 2025 8:48 PM
an image

गोपालगंज. जिले में 18 दिनों से एटीएम कैशलेस है. एटीएम में कैश नहीं रहने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आरबीआइ से कैश नहीं मिलने के कारण बैंकों का खजाना खाली हो चुका है. प्रतिमाह गोपालगंज में 230 करोड़ का ट्रांजेक्शन है. विदेशों से आने वाली राशि भी यहां अधिक है.

बैंकों में लंबी कतार में लगने के लिए मजबूर हैं ग्राहक

शादी- विवाह के इस सीजन में बैंक जमाकर्ताओं से जमा होने वाली राशि पर चल रहा है. लिहाजा, इससे ग्राहकों को बैंकों में लंबी कतार में घंटों खड़े होकर इंतजार करना पड़ रहा है. नोटबंदी के दिनों में जिस प्रकार कैश की किल्लत से बैंक जूझ रहे थे वहीं स्थिति दिखने लगा है. बैंक का खजाना खाली होने से बड़े ग्राहकों से जमा होने वाली राशि पर किसी तरह काम चल रहा है. मोटी राशि लेने वालों को समय लेकर भुगतान करना पड़ रहा है. शादी के दिनों में जो लोग बैंकों पर निर्भर थे उनको दिक्कत हो रही है.

डिजिटल बैंकिंग के बढ़ने के बाद भी समस्या

ग्राहक सेवा केंद्रों पर भी उमड़ी भीड़

जल्दी खत्म हो जायेगी समस्या : मुख्य प्रबंधक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version