गोपालगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के रजवाही गांव के समीप वाहन जांच के दौरान मिनी ट्रक में छुपा कर लायी जा रही 42 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के करणपुरा धरानी गांव के निवासी उनेश राय के पुत्र अरविंद कुमार के रूप में की गयी. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से शराब की खेप ट्रक में छुपा कार लायी जा रही है. जांच के दौरान मिनी ट्रक के अंदर छिपा कर लायी जा रही 42 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें