Gopalganj News : डुमरिया घाट का नया पुल स्टील स्ट्रक्चर में बनेगा, एनएच पर लाइटिंग और केवि के लिए भूमि चिह्नित : आलोक सुमन

Gopalganj News : समाहरणालय के सभाकक्ष में गुरुवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया.

By GURUDUTT NATH | May 8, 2025 10:57 PM
an image

गोपालगंज. समाहरणालय के सभाकक्ष में गुरुवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता सांसद एवं दिशा समिति के अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने की. बैठक की शुरुआत में जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने पुष्प पौधा भेंट कर सांसद का स्वागत किया. उप विकास आयुक्त कुमार निशांत विवेक ने विधान परिषद सदस्य वीरेंद्र नारायण यादव, बरौली विधायक रामप्रवेश राय और जिला परिषद अध्यक्ष सुभाष सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया.

डीआरएम/एडीआरएम की अनुपस्थिति पर सांसद ने जतायी नाराजगी

बैठक में पिछली बैठक के निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी, जिसमें रेलवे विभाग की लापरवाही सामने आयी. वाराणसी मंडल के डीआरएम/एडीआरएम की अनुपस्थिति और प्रतिनिधि की गैरमौजूदगी पर सांसद ने नाराजगी जतायी और केंद्र सरकार को सूचना भेजने का निर्देश दिया. रेलवे से संबंधित लंबित कार्यों पर भी असंतोष व्यक्त किया गया.

तुरकहां, मीरगंज और जलालपुर-सिपाया रेलवे क्रॉसिंग को मिली स्वीकृति

बैठक में सांसद डॉ सुमन ने बताया कि जिले में 12 स्थानों पर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के लिए प्रस्ताव भेजे गये हैं, जिनमें से तुरकहां, मीरगंज और जलालपुर-सिपाया रेलवे क्रॉसिंग को स्वीकृति मिल चुकी है. वहीं डुमरिया घाट पुल का समानांतर नया पुल स्टील स्ट्रक्चर देकर बनाया जायेगा. वहीं, काकड़ कुंड भोजपुरवा के बीच केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए 4.63 एकड़ भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. इसके लिए सांसद ने जिला प्रशासन को धन्यवाद भी दिया. शिक्षा क्षेत्र की चर्चा में विद्यालयों में बुनियादी ढांचे की जांच, शिक्षकों की प्रोन्नति और पारदर्शी वेतन-पेंशन भुगतान के निर्देश दिये गये. डुमरिया घाट पुल के पुनर्निर्माण के मामले में विभागीय बैठक के जरिये पुल की संरचना में बदलाव की जानकारी दी गयी. एनएच 27 और एनएच 531 पर खराब सड़क, अंडरपास, लाइटिंग और रोड एम्बुलेंस सुविधा की समीक्षा करते हुए त्वरित सुधार के निर्देश दिये गये. थावे बाइपास पर बालू लदे ट्रकों की नियमित आवाजाही को देखते हुए दुर्घटनाओं की आशंका पर कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया गया.

तीखे मोड़ों से हो रहीं दुर्घटनाओं को डीएम ने गंभीरता से लिया

सारण नहर पर क्षतिग्रस्त पिच सड़क और तीखे मोड़ों से हो रहीं दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने तकनीकी जांच टीम गठित कर मरम्मत सुनिश्चित करने को कहा. सीएसआर मद से पिछले पांच वर्षों में हुए कार्यों का विवरण नहीं देने पर सिधवलिया और गोपालगंज की चीनी मिलों पर नाराजगी जतायी गयी और जांच के निर्देश दिये गये. बैठक में सदर अस्पताल में गंदगी, एसी की खराबी और एंबुलेंस सेवा की कमी पर चिंता जतायी गयी. कृषि फीडर से किसानों को बिजली आपूर्ति नहीं मिलने और फसल प्रभावित होने की शिकायत पर विद्युत विभाग को समाधान के निर्देश दिये गये. सांसद निधि और मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत अनुशंसित योजनाओं के कार्यों में विलंब पर सांसद ने जिला योजना पदाधिकारी को कड़ी चेतावनी दी. नगर परिषद क्षेत्र में हाइमास्ट लाइट्स के दिन में जलते रहने, खराब सीसीटीवी कैमरे और नालियों की सफाई को लेकर भी निर्देश दिये गये. अनुसूचित जाति व जनजाति ऋण धारकों को बैंक द्वारा परेशान करने के मामले में एलडीएम को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश मिला. बैठक के अंत में अपर समाहर्ता (राजस्व) ने सभी जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version