गोपालगंज. गोपालगंज के मॉडल सदर अस्पताल के नये भवन की दीवारें उद्घाटन से पहले ही दरकने लगी हैं. करीब 37 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए इस अस्पताल भवन में कई स्थानों पर दरारें आ गयी हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरें
भवन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और आम लोगों से लेकर जनप्रतिनिधि तक निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं. इस भवन का निर्माण बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआइसीएल) के टेंडर से कराया गया था. निर्माण कार्य दिसंबर 2023 में शुरू हुआ था. इसका उद्घाटन 15 जून को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा प्रस्तावित है. लेकिन उद्घाटन से पहले ही दीवारों में आयीं दरारों ने निर्माण एजेंसी की कार्यशैली और गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं. स्थानीय लोगों ने भवन में आयीं दरारों की तस्वीरें बिहार सरकार को भेजकर कंस्ट्रक्शन कंपनी पर कार्रवाई की मांग की है. हैरानी की बात यह है कि निर्माण एजेंसी ने दरारें छुपाने के लिए आनन-फानन में सफेद टेप लगाकर मरम्मत करने की कोशिश शुरू कर दी है.
सांसद ने पहले ही उठायी थी जांच की मांग, अफसरों ने की अनदेखी
भवन की खामियां उजागर, हो सकती है बड़ी दुर्घटना
करायी जायेगी जांच : सिविल सर्जन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर