Gopalganj News : सात को कल्पना पटवारी, तो आठ अप्रैल को बॉलीवुड गायिका मोनाली ठाकुर के सुरों से सजेगी महफिल
Gopalganj News : थावे मां सिंहासिंनी के दरबार में आयोजित होने वाले थावे महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं.
By GURUDUTT NATH | April 4, 2025 10:40 PM
गोपालगंज. थावे मां सिंहासिंनी के दरबार में आयोजित होने वाले थावे महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं. इस बार महोत्सव में इस बड़े कलाकार के रूप में भोजपुरी के पार्श्व गायिका कल्पना पटवारी तथा बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगी.
दोनों उपमुख्यमंत्री करेंगे थावे महोत्सव का उद्घाटन
सात अप्रैल को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा विजय कुमार सिन्हा थावे महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. पहले दिन सबसे बड़ी प्रस्तुति भोजपुरी की पार्श्व गायिका कल्पना पटवारी की होगी. वहीं दूसरे दिन बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर की सबसे बड़ी प्रस्तुति होगी और इसी प्रस्तुति के साथ महोत्सव का समापन होगा.
जिला प्रशासन से जारी किया शेड्यूल
जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम को लेकर पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जारी शेड्यूल के अनुसार सात अप्रैल को शाम 4:00 बजे दोनों डिप्टी सीएम दीप प्रज्वलन के साथ महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद विपिन कुमार मिश्रा शंखनाद से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज करेंगे. इसके बाद सरस्वती संगीत कला केंद्र की टीम भाव नृत्य की प्रस्तुति देगी. इसकेे बाद तिष्या श्री समूह की ओर से मुख्य मंच पर कवि संगोष्ठी आयोजित की जायेगी. कवि संगोष्ठी के बाद स्थानीय लोक गायक रवींद्र कुमार मिश्रा अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके बाद नीलम चौधरी के द्वारा शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा. सबसे अंत में भोजपुरी की पार्श्व गायिका कल्पना पटवारी अपनी प्रस्तुति देंगी.
दूसरे दिन विदेशिया नाटक का होगा मंचन
महोत्सव में इनकी रहेगी मौजूदगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .