Gopalganj News : थावे में दशमी के मौके पर मां सिंहासनी के दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Gopalganj News : बिहार के प्रमुख धार्मिक स्थलों में एक थावे में मां सिंहासनी के दरबार में चैत्र की दशमी के मौके पर हजारों भक्तों का सैलाब भगवती के एक झलक पाने के लिए बेताब था.

By GURUDUTT NATH | April 7, 2025 11:12 PM
feature

थावे. बिहार के प्रमुख धार्मिक स्थलों में एक थावे में मां सिंहासनी के दरबार में चैत्र की दशमी के मौके पर हजारों भक्तों का सैलाब भगवती के एक झलक पाने के लिए बेताब था. मां के जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. सुबह पांच बजे मंदिर के प्रधान पुजारी संजय पांडेय द्वारा मां की मंगला आरती के बाद मंदिर का पट भक्तों के लिए खोल दिया गया.

सर्वाधिक रही श्रद्धालुओं की भीड़

उसके बाद नवरात्र के चारगुना से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जो पूरे दिन चलती रही. मां के मनमोहक छवि का दर्शन करने के लिए भक्त लालायित रहे. भक्तों ने मां सिंहासनी का दिव्य दर्शन कर निहाल हुए. धूप की परवाह किये बगैर भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर से मंदिर गोलंबर चौक तक रही. महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की लंबी कतार में देखी गयी. दोपहर के बाद भी श्रद्धालुओं की लाइन ज्यों की त्यों बनी रही, जो देर शाम तक चलती रही. भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी सपरिवार भीड़ में पहुंचकर मां के दर्शन किये. वहीं कई अधिकारी व जज भी दर्शन के लिए कतार में दिखे.

भीड़ को कंट्रोल करने में छूटे पसीने

अनियंत्रित भीड़ को कंट्रोल करने में प्रशासन के अधिकारियों के पसीना छूटने लगे. सुबह में पुलिस बल की कमी से अव्यवस्था होने लगी. लेकिन बाद में प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने, विधि-व्यवस्था बनाये रखने और सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष हरेराम कुमार के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, पंकज कुमार, नीरज पांडेय, शैलेंद्र कुमार पप्पू, शशि सपना, सुनील कुमार यादव सहित भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवान भीड़ को नियंत्रित करने में मशक्कत करते दिखे.

मां को चढ़ाया गया कढ़ाही प्रसाद

यूपी के भक्तों ने किया नवचंडी यज्ञ

विजयीपुर के परसौनी के ज्योतिषाचार्य पं ओम तिवारी के सान्निध्य में थावे भवानी के दरबार में नौ दिवसीय चल रहे नवचंडी यज्ञ का समापन धर्मराज दशमी पर हवन-पूजन कर विसर्जन हुआ. कार्यक्रम में यूपी के देवरिया सोहनपूर बजार के शुभम कुमार मिश्र, शुभम मिश्र उर्फ सोमू बाबा, राजेश कुमार, आदर्श कुमार, आचार्य अभिषेक तिवारी, विन्धेश्वर पाठक, उत्कर्ष तिवारी, गोपाल पांडेय ने सम्मिलित कन्याओं को अंग वस्त्र, काॅपी, पेन देते हुए संकल्प लिया.

थावे में एनएच 531 पर लगा रहा जाम, राहगीर रहे हलकान

थावे. गोपालगंज-मीरगंज एनएच 531 पर स्थित थावे बस स्टैंड और मंदिर गोलंबर पर सोमवार को वाहनों का जाम लग गया. जाम के कारण घंटों तक वाहन खड़े दिखे, जो दिन भर चलता रहा. जाम का कारण बताया जा रहा है कि थावे दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए कई राज्य और जिले से अपने-अपने वाहनों से भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के कारण पूरी तरह सड़क अस्त-व्यस्त हो गयी और एनएच पर स्थित टोल प्लाजा से लेकर थावे दुर्गा गोलंबर चौक, थावे बस स्टैंड से वेदु टोला तक वाहनों का लंबा जाम लगा रहा. इससे आने-जाने वाले राहगीरों में अफरातफरी मच गयी. हालांकि, जाम को छुड़ाने में ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय थाने की पुलिस लगातार मशक्कत करती दिखी. पुलिस प्रशासन को जाम हटाने में पसीने छूट गये. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार के नेतृत्व में पुलिस की काफी मशक्कत के बाद शाम तक एनएच से जाम हटाने में सफलता मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version