Gopalganj News : आषाढ़ के पहले दिन भीषण गर्मी से धधक उठी धरती, तन-मन झुलसा

Gopalganj News : जून महीने में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है. शहरवासियों को तेज धूप और तपिश ने बेहाल कर दिया है. गुरुवार की सुबह से ही गर्म हवा और चुभती धूप ने असर दिखाना शुरू कर दिया.

By GURUDUTT NATH | June 12, 2025 9:19 PM
an image

गोपालगंज. जून महीने में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है. शहरवासियों को तेज धूप और तपिश ने बेहाल कर दिया है. गुरुवार की सुबह से ही गर्म हवा और चुभती धूप ने असर दिखाना शुरू कर दिया. शाम तक भी मौसम का मिजाज नहीं बदला और गर्मी का प्रकोप बना रहा. गर्मी का असर तेज होने के साथ सूरज की तपिश ने भी पसीने निकाल दिये हैं.

हल्के बादलों से नहीं मिली कोई राहत

सुबह से हल्के बादलों की आवाजाही रही. इसके बाद भी गर्मी से कोई राहत नहीं मिली. पिछले एक सप्ताह से मौसम में बदलाव के चलते गर्मी ने अपनी रफ्तार पकड़ ली. नौतपा बीत चुका है और जेठ माह भी खत्म हो गया. आषाढ़ के पहले दिन आसमान से बरस रही आग जैसे धरती को तपा रही है. मौसम के तेवर तल्ख हो रहे हैं और गर्मी से राहत नहीं मिल रही है.

टूट रहा गर्मी का रिकॉर्ड

जून महीने में गर्मी का रिकॉर्ड टूटता जा रहा है. पिछले 30 वर्षों के मुकाबले दिन के तापमान में 2.7 और न्यूनतम तापमान में 1.7 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई. दिन में हीटवेव का असर बढ़ने से पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार को भी सुबह से ही मौसम गर्म रहा. लगातार बढ़ते तापमान और हीट वेव ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. न दिन में राहत है, न ही रात सुकून देने वाली है. जून माह में दिन बड़े होते हैं. दिन बड़े होने के कारण सूरज का असर लंबा रहता है. बाहर निकलने के दौरान ऐसा लगता है कि सूरज सिर पर ही बैठा है.

रात का तापमान छीन रहा लोगों की नींद

अगले पांच दिन में बारिश के आसार

भीषण गर्मी से जनमानस से लेकर पशु पक्षी तक परेशान हैं. हालांकि, 13 जून के बाद निम्न दबाव के क्षेत्र के सक्रिय होने के चलते मानसून के एक्टिव होने का अनुमान है. अगले पांच दिनों में बारिश के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय का कहना है कि बारिश लगभग पांच से सात मिमी होने की संभावना है. बारिश से दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज होगी, तभी गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. मौसम करवट ले सकता है. इसका ग्रीन सिग्नल हो चुका है. 15 दिनों से रुका हुआ मानसून फिर से एक्टिव हो चुका है और 14 जून के बाद से उसका हल्का-फुल्का प्रभाव देखने को मिल सकता है. बीते कई दिनों से तीखी धूप और लू मिलकर जिलावासियों झुलसा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version