गोपालगंज. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) मुजफ्फरपुर के द्वारा सोमवार को शिक्षा विभाग परिसर में कैंप लगाया गया, जिसमें कुल 18 मामलों का ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया. कैंप लगाने का निर्देश क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त मुजफ्फरपुर के द्वारा दिया गया था. कैंप में नोडल पदाधिकारी राहुल कुमार के द्वारा प्रत्येक आवेदनों को लेकर शिक्षकों से बात की गयी. वहीं उनकी समस्या को सुनकर निदान का भरोसा दिलाया गया. कुछ मामलों में ऑन द स्पॉट निबटारा भी किया गया. इपीएफ संबंधी मामलों को लेकर शिक्षक-शिक्षिकाएं काफी दिनों से परेशान थे. उन्होंने अपने यूएनए नंबर, मोबाइल नंबर, पैन नंबर, आधार नंबर, नॉमिनी के नाम तथा बैंक खाते से इपीएफ खाते को जोड़ने को लेकर आवेदन दिये थे.
संबंधित खबर
और खबरें