Gopalganj News : स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में केआर कॉलेज से एक निष्कासित, तीन केंद्रों पर हो रही परीक्षा

Gopalganj News : जिले के तीन केंद्रों पर चल रही स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के तीसरे दिन एक परीक्षार्थी कदाचार करते हुए पकड़ा गया, जिसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया.

By GURUDUTT NATH | April 8, 2025 10:36 PM
feature

गोपालगंज. जिले के तीन केंद्रों पर चल रही स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के तीसरे दिन एक परीक्षार्थी कदाचार करते हुए पकड़ा गया, जिसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. यह निष्कासन शहर के कमला राय कॉलेज में बनाये गये सेंटर से दूसरी पाली में किया गया. केंद्राधीक्षक स सह प्राचार्य प्रो डाॅ एचके पांडेय ने बताया कि सभी परीक्षा कक्ष में अभियान चलाकर जांच की गयी. इस दौरान एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए पकड़ा गया, जिसे परीक्षा से निष्कासित किया गया.

एसइसी की हुई परीक्षा

स्नातक परीक्षा में मंगलवार को स्किल इनहांसमेंट कोर्स (एसइसी) की परीक्षा ली गयी. एसइसी में कुछ परीक्षार्थियों ने कम्युनिकेशन इन एवरीडे लाइफ का चयन किया था. वहीं कुछ छात्रों ने क्रिएटिव राइटिंग को चयन किया था. इन विषयों के लिए कुल 70 अंक के लिए 35 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गये थे. सभी ऑब्जेक्टिव प्रश्न होने से छात्रों को काफी आसानी हुई. निर्धारित समय से काफी पहले ही छात्रों ने सभी प्रश्नों को हल कर लिया. परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि मेजर कोर्स की अपेक्षा एसइसी काफी आसान रहा. परीक्षार्थियों ने जिस पाली में अपने मेजर कोर्स की परीक्षा दी थी, उसी पाली में एइसी की परीक्षा दी. भौतिकी, रसायनशास्त्र, गणित, बॉटनी, जूलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र तथा कॉमर्स का चयन मेजर कोर्स के रूप में करने वाले छात्रों की परीक्षा पहली पाली में हुई. वहीं भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, होम साइंस, समाजशास्त्र, हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, भोजपुरी, संगीत, एआइएच एंड सी, एलएसडब्ल्यू को मेजर कोर्स बनाने वाले छात्रों की परीक्षा दूसरी पाली में ली गयी.

दो केंद्रों पर 71 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version