गोपालगंज. तापमान बढ़ने के साथ ही बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं बीमारियों की चपेट में आ रहीं हैं. पांच दिनों के बाद मंगलवार को सदर अस्पताल का जब ओपीडी खुला, तो मरीजों की भीड़ जुट गयी. पर्चा काउंटर से लेकर जांच और दवा काउंटर तक मरीजों की लंबी कतार लगी. ज्यादातर लोग सर्दी-खांसी, जुकाम और एलर्जी के शिकार होकर पहुंचे हुए थे. हड्डी एवं नस रोग के अलावा नेत्र रोग, शिशु रोग से संबंधित मरीजों की संख्या अधिक रही. वहीं, गाइनो में भी महिलाओं की भीड़ रही. ओपीडी में मरीजों का इलाज करने के साथ ही डॉक्टर खान-पान में सावधानी बरतने की अपील भी कर रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें